सांगोद(कोटा). जिले के बपावर थाना क्षेत्र के भूलाहेड़ा चौथ माता मंदिर परिसर को रविवार रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने यहां रखें तीन दान पात्रों से हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात का पता सोमवार सुबह चला. वारदात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी. इसपर बपावर थाने के पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया.
बता दें कि चौथ माता मंदिर पर लोगों की अगाध आस्था है. रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में लोग माता के दर्शनों को पहुंचते हैं. इन दिनों यहां मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते यहां तीन दानपात्र रखे हुए हैं. रविवार रात अज्ञात चोर दीवार फांद कर मंदिर में घुसे और यहां पर रखें दो दान पात्रों का ताला तोड़कर उन में रखी हजारों रुपए की राशि को चुरा कर ले गए.वहीं एक दान पात्र नहीं खुला तो चोर उसे उठाकर मंदिर परिसर से बाहर ले गए और वहां दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नगदी पर हाथ साफ किया.
मंदिर के पुजारी चतर्भुज नागर और पूर्व सरपंच ने बताया चोरों ने मंदिर की तीन दानपेटियों को तोड़ कर नगदी चुरा ली साथ ही अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा 10 किलो घी भी चोर चुरा ले गए. इसके साथ ही चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार को भी तोड़ने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे पर गेट पर लगे शीशे चोरों ने तोड़ दिए. पुजारी के मुताबिक देर रात दो से तीन बजे के बीच चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सभी दान पात्रों में लगभग 30 से 40 हजार रुपये की राशि होने का अनुमान है.