ETV Bharat / state

मासूम से छेड़छाड़ मामले में परिजनों का आरोप- पुलिस ने केवल एक पर की कार्रवाई, अन्य दो को छोड़ा - कोटा पुलिस

कोटा जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केवल एक नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि दो अन्य नाबालिग भी इस वारदात में शामिल थे. उन्हें छोड़ दिया गया.

पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता के परिजन पुलिस अधिकारियों के यहां लगा रहे हैं चक्कर
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 5:41 PM IST

कोटा. जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल एक नाबालिग के खिलाफ एफआईआर की है और उसे निरुद्ध भी कर लिया है. जबकि इस मामले में दो अन्य नाबालिग भी शामिल थे. जिनके खिलाफ पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज और पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है.

पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता के परिजन पुलिस अधिकारियों के यहां लगा रहे हैं चक्कर

पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी 5 वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी गांव के ही 3 लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उनका कहना रहा कि इसके बाद बच्ची घर पर आ गई और गुमशुम रहने लगी. बाद में उसे बुखार आने पर पास के चिकित्सालय में दिखाया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

जब वह कोटा आए, तब एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया तो उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई है. इसके बाद सीमलिया थाना पुलिस कोटा पहुंची और उन्होंने उनका मुकदमा दर्ज किया. परिजनों का कहना था कि जिसमें उन्होंने 3 बच्चों के नाम बताए थे, लेकिन पुलिस ने केवल एक पर ही मुकदमा दर्ज किया है. केवल एक बच्चे पर ही कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

जबकि इस मामले में अन्य दो बच्चों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में वे थाने से लेकर पुलिस उपाधीक्षक, एसपी और आईजी तक मिल चुके हैं, लेकिन उनकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की.

कोटा. जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल एक नाबालिग के खिलाफ एफआईआर की है और उसे निरुद्ध भी कर लिया है. जबकि इस मामले में दो अन्य नाबालिग भी शामिल थे. जिनके खिलाफ पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज और पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है.

पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता के परिजन पुलिस अधिकारियों के यहां लगा रहे हैं चक्कर

पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी 5 वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी गांव के ही 3 लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उनका कहना रहा कि इसके बाद बच्ची घर पर आ गई और गुमशुम रहने लगी. बाद में उसे बुखार आने पर पास के चिकित्सालय में दिखाया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

जब वह कोटा आए, तब एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया तो उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई है. इसके बाद सीमलिया थाना पुलिस कोटा पहुंची और उन्होंने उनका मुकदमा दर्ज किया. परिजनों का कहना था कि जिसमें उन्होंने 3 बच्चों के नाम बताए थे, लेकिन पुलिस ने केवल एक पर ही मुकदमा दर्ज किया है. केवल एक बच्चे पर ही कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

जबकि इस मामले में अन्य दो बच्चों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में वे थाने से लेकर पुलिस उपाधीक्षक, एसपी और आईजी तक मिल चुके हैं, लेकिन उनकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की.

Intro:कोटा जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामले में पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाएं हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केवल एक नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि दो अन्य नाबालिग भी इस करतूत में शामिल थे. उन्हें छोड़ दिया है


Body:कोटा.
कोटा जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप परिजनों ने लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल एक नाबालिग के खिलाफ एफआईआर की गई है और उसे निरुद्ध भी कर लिया है. जबकि इस मामले में दो अन्य नाबालिग भी शामिल है जिन पर पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की है नहीं उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हो रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज और पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है.



Conclusion:पीड़ित के पिता का कहना है कि उनकी 5 वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी गांव के ही तीन लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. बच्चे घर पर आ गई और गुमसुम रहने लगी. उसके बुखार आने पर पास के चिकित्सालय में दिखाया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुई. जब वह कोटा आए तब एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया तो उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई है. इसके बाद सीमलिया थाना पुलिस कोटा आई और उन्होंने हमारा मुकदमा दर्ज किया. जिसमें हमने 3 बच्चों के नाम बताए थे, लेकिन पुलिस में केवल एक पर ही मुकदमा दर्ज किया है. केवल एक बच्चे पर ही कार्रवाई की है. जबकि इस मामले में अन्य दो बच्चों पर पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की, नहीं कोई कार्रवाई की. इस मामले में हम थाने से लेकर पुलिस उपाधीक्षक, एसपी और आईजी तक से मिल चुके हैं, लेकिन कोई तरह की हमारी सुनवाई नहीं हुई है.

बाइट-- पीड़ित पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.