ETV Bharat / state

बाढ़ ने तबाह किया किसानों को, खेतों में भरा है लबालब पानी - kota flood effect

कोटा में हुई बारिश के कारण किसानों का हल बेहाल है. जिधर देखो उधर पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, किसानों का हाल बेहाल, कई फिट पानी, kota news, kota farmers related news, kota flood effect
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:51 PM IST

सांगोद (कोटा). खेतों में दूर-दूर तक कई फिट पानी भरा हुआ है. खेतों में भरे पानी के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेतों में पानी भर गया है. इस कारण से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ऐसे में अब किसान करें तो क्या करें.

कोटा के किसानों का हालत हुई पस्त

किसान मुकेश सुमन का कहना है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण खेतों में दिवाली तक अब दूसरी फसल की गुंजाइश नहीं है. पानी के कारण फसलों में 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है. वहीं दूसरी ओर किसान लालचंद सुमन का कहना है कि अब खेतों में कुछ कर नहीं सकते. सब्जी का सारा बीज और लगाई हुई सब्जियां भी नष्ट हो गई है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: सात दोस्तों का ऐसा जज्बा, श्मशान को बना दिया गार्डन

उनका कहना है कि सोयाबीन की फसल तो न के बराबर है. खेतों में जाने तक का रास्ता बंद हो गया. जानवरों भी चारे पानी को तरस गए है. पानी के चलते खेतो में कई प्रकार के जहरीले जीव-जंतु पनप गए है. जिससे लोगों को काट खाने का भी खतरा भी बढ़ गया है. यही नहीं पानी के कारण स्कूली बच्चें भी परेशान है. बच्चों को भी कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जगह-जगह पानी भरे होने के कारण कई बार तो बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते.

सांगोद (कोटा). खेतों में दूर-दूर तक कई फिट पानी भरा हुआ है. खेतों में भरे पानी के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेतों में पानी भर गया है. इस कारण से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ऐसे में अब किसान करें तो क्या करें.

कोटा के किसानों का हालत हुई पस्त

किसान मुकेश सुमन का कहना है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण खेतों में दिवाली तक अब दूसरी फसल की गुंजाइश नहीं है. पानी के कारण फसलों में 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है. वहीं दूसरी ओर किसान लालचंद सुमन का कहना है कि अब खेतों में कुछ कर नहीं सकते. सब्जी का सारा बीज और लगाई हुई सब्जियां भी नष्ट हो गई है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: सात दोस्तों का ऐसा जज्बा, श्मशान को बना दिया गार्डन

उनका कहना है कि सोयाबीन की फसल तो न के बराबर है. खेतों में जाने तक का रास्ता बंद हो गया. जानवरों भी चारे पानी को तरस गए है. पानी के चलते खेतो में कई प्रकार के जहरीले जीव-जंतु पनप गए है. जिससे लोगों को काट खाने का भी खतरा भी बढ़ गया है. यही नहीं पानी के कारण स्कूली बच्चें भी परेशान है. बच्चों को भी कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जगह-जगह पानी भरे होने के कारण कई बार तो बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते.

Intro:Body:सांगोद कोटा
मोतीलाल सुमन
कस्बे के किसानों का हाल बेहाल खेतों में भरा है कई फिट पानी
कोटा जिले के सांगोद कस्बे में हुई बारिश के कारण किसानों का हल बेहाल है जिधर देखो उधर पानी ही पानी नजर आता है पानी के कारण किसान की चिंता बढ़ गई है ।खेतों में दूर दूर तक कई फिट पानी भरा हुआ है खेतो में भरे पानी के कारण किसानो के चेहरे मुरझा गए है । पानी की निकासी नही होने के कारण खेतों में पानी भर गया है इस कारण से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है ऐसे में अब किसान करे तो क्या करे किसान मुकेश सुमन का कहना है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण खेतों में दिवाली तक अब दूसरी फसल की गुंजाइश नही है पानी के कारण फसलो में 70 प्रतिशत तक खराबा हो गया है ।वही दूसरी ओर किसान लालचंद सुमन का कहना है कि अब खेतों में कुछ कर नही सकते सब्जी का सारा बीज और लगाई हुई सब्जिया भी नष्ट हो गई है सोयाबीन की फसल तो न के बराबर है खेतों में जाने तक का रास्ता बंद हो गया जानवरो तक चारे पानी को तरस गए है ।पानी के चलते खेतो में कई प्रकार के जहरीले जीव जंतु पनप गए है जिससे लोगो को काट खाने का भी खतरा भी बढ़ गया है ।यही नही पानी के कारण स्कूली बच्चे भी परेशान है ।बच्चो को भी कीचड़ ओर पानी से होकर गुजरना पड़ता है जगह जगह पानी भरे होने के कारण कई बार तो बच्चे स्कूल तक नही जा पातें।
बाईट मुकेश सुमन किसान
बाईट लालचंद सुमन किसानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.