ETV Bharat / state

कोटा में 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ भव्य स्वामीनारायण मंदिर, लेजर लाइट शो के साथ होगा उद्घाटन

कोटा में स्वामीनारायण का मंदिर 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो (Shree Swaminarayan Mandir Kota) गया है. मंदिर में राम परिवार, भगवान कृष्ण, हनुमान, शिव परिवार के साथ-साथ भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

Swaminarayan Temple  in Kota
Swaminarayan Temple in Kota
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:32 PM IST

कोटा में स्वामीनारायण का मंदिर 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार

कोटा. जिले में स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा कुछ दिन में होगी. यह 11 करोड़ की लागत से यह करीब 60 हजार स्क्वायर फीट एरिया में मंदिर बनकर तैयार हुआ है. मंदिर में राम परिवार, भगवान कृष्ण, हनुमान, शिव परिवार के साथ-साथ भगवान स्वामीनारायण के भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह चार-चार फीट की मूर्तियां होगी. जिसके बाद में मंदिर और एक विश्रांति गृह का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में 7 हजार स्क्वायर फीट में गार्डन तैयार करवाया गया है, ताकि छोटे बच्चे भी यहां पर आकर आनंद ले सकेंगे. उनके लिए झूले लगाएं है. इन बच्चों का भी मंदिर से जुड़ा रह सके.

धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को मिलेगा फायदा : कोटा के स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े महंत नारायण मुनि स्वामी का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण अयोध्या बनारस, भगवान स्वामीनारायण की जन्म स्थली छपिया और प्रयागराज जाने वाले भक्तों को इस विश्रांति गृह में आश्रय मिलेगा. नारायण मुनि स्वामी के अनुसार, स्वामीनारायण संप्रदाय के लोग लहसुन और प्याज से परहेज करते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर खाने में भी दिक्कत होती है. इसी कारण यहां पर विश्रांति गृह का निर्माण करवाया गया है. ज्यादातर वक्त गुजरात से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान लंबी दूरी होने के चलते परेशान होते थे, अब उन्हें कोटा में आश्रय मिल सकेगा.

पढ़ें : मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा, मिलेगी सभी बाधाओं से मुक्ति

प्रदेश का पांचवां मंदिर, विदेश से भी आएंगे लोग : नारायण मुनि स्वामी के अनुसार मंदिर में 5 शिखर वाले 1 बढ़े गुम्बद के साथ 3 छोटे गुम्बद भी है. जिसमें 2 बड़े हॉल हैं. यह प्रदेश का पांचवां मंदिर है. इससे पहले जयपुर नाथद्वारा और धरियावद में भी मंदिर है. इस मंदिर के लिए साल 2018 में चार करोड़ की लागत से यह जमीन निजी खातेदार से खरीदी थी. इसके बाद मंदिर का शिलान्यास का निर्माण शुरू करवाया था. साथ ही कोविड-19 आ जाने के चलते काम काफी धीमी गति से चला. इसके चलते देरी हो गई, अब मंदिर कंप्लीट हो गया है. इसमें करीब सात करोड़ का निर्माण में खर्च आया है. इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान ही नहीं देश विदेश से भी लोग पहुंचेंगे. जिनमें यूएसए, यूके, अफ्रीकन कंट्रीज के साथ गुजरात से भी लोग आएंगे. इनकी संख्या 400 से भी ज्यादा है. कार्यक्रम में 1008 कोशलेन्द्र प्रसाद महाराज, 108 लालजी महाराज, महंत हरिकृष्णदास महाराज सहित 150 संतो आएंगे. इनमें करीब 70 के आसपास महिला संत शामिल है.

पढ़ें: Sheetala Saptami 2023: आज है शीतला सप्तमी, बनेंगे कई तरह के पकवान, शीतला माता की पूजा करने से नहीं होगी ये परेशानी

लेजर लाइट शो रहेगा आकर्षण का केंद्र : मंदिर में 17 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, यह 3 दिन 19 मार्च तक चलेंगे. इसमें तीन दिन भागवत कथा का भी आयोजन परिसर में किया. साथ ही पोथी पूजा, यज्ञ, नगर यात्रा, भजन संध्या, कथा, गरबा रास, श्रीकृष्ण ​जन्मोत्सव, मंदिर उद्घाटन, सहित विभिन्न कार्यक्रम 3 दिनों तक आयोजित होंगे. इसमें मुख्य आयोजन 18 मार्च को लोकार्पण के दिन आधे घंटे का लेजर लाइट शो होगा. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहेंगे. लेजर लाइट शो में भगवान की अलग-अलग झांकियां लेजर लाइट के जरिए दिखाई जाएगी. इसी के साथ आतिशबाजी भी होगी.

कोटा में स्वामीनारायण का मंदिर 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार

कोटा. जिले में स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा कुछ दिन में होगी. यह 11 करोड़ की लागत से यह करीब 60 हजार स्क्वायर फीट एरिया में मंदिर बनकर तैयार हुआ है. मंदिर में राम परिवार, भगवान कृष्ण, हनुमान, शिव परिवार के साथ-साथ भगवान स्वामीनारायण के भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह चार-चार फीट की मूर्तियां होगी. जिसके बाद में मंदिर और एक विश्रांति गृह का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में 7 हजार स्क्वायर फीट में गार्डन तैयार करवाया गया है, ताकि छोटे बच्चे भी यहां पर आकर आनंद ले सकेंगे. उनके लिए झूले लगाएं है. इन बच्चों का भी मंदिर से जुड़ा रह सके.

धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को मिलेगा फायदा : कोटा के स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े महंत नारायण मुनि स्वामी का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण अयोध्या बनारस, भगवान स्वामीनारायण की जन्म स्थली छपिया और प्रयागराज जाने वाले भक्तों को इस विश्रांति गृह में आश्रय मिलेगा. नारायण मुनि स्वामी के अनुसार, स्वामीनारायण संप्रदाय के लोग लहसुन और प्याज से परहेज करते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर खाने में भी दिक्कत होती है. इसी कारण यहां पर विश्रांति गृह का निर्माण करवाया गया है. ज्यादातर वक्त गुजरात से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान लंबी दूरी होने के चलते परेशान होते थे, अब उन्हें कोटा में आश्रय मिल सकेगा.

पढ़ें : मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा, मिलेगी सभी बाधाओं से मुक्ति

प्रदेश का पांचवां मंदिर, विदेश से भी आएंगे लोग : नारायण मुनि स्वामी के अनुसार मंदिर में 5 शिखर वाले 1 बढ़े गुम्बद के साथ 3 छोटे गुम्बद भी है. जिसमें 2 बड़े हॉल हैं. यह प्रदेश का पांचवां मंदिर है. इससे पहले जयपुर नाथद्वारा और धरियावद में भी मंदिर है. इस मंदिर के लिए साल 2018 में चार करोड़ की लागत से यह जमीन निजी खातेदार से खरीदी थी. इसके बाद मंदिर का शिलान्यास का निर्माण शुरू करवाया था. साथ ही कोविड-19 आ जाने के चलते काम काफी धीमी गति से चला. इसके चलते देरी हो गई, अब मंदिर कंप्लीट हो गया है. इसमें करीब सात करोड़ का निर्माण में खर्च आया है. इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान ही नहीं देश विदेश से भी लोग पहुंचेंगे. जिनमें यूएसए, यूके, अफ्रीकन कंट्रीज के साथ गुजरात से भी लोग आएंगे. इनकी संख्या 400 से भी ज्यादा है. कार्यक्रम में 1008 कोशलेन्द्र प्रसाद महाराज, 108 लालजी महाराज, महंत हरिकृष्णदास महाराज सहित 150 संतो आएंगे. इनमें करीब 70 के आसपास महिला संत शामिल है.

पढ़ें: Sheetala Saptami 2023: आज है शीतला सप्तमी, बनेंगे कई तरह के पकवान, शीतला माता की पूजा करने से नहीं होगी ये परेशानी

लेजर लाइट शो रहेगा आकर्षण का केंद्र : मंदिर में 17 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, यह 3 दिन 19 मार्च तक चलेंगे. इसमें तीन दिन भागवत कथा का भी आयोजन परिसर में किया. साथ ही पोथी पूजा, यज्ञ, नगर यात्रा, भजन संध्या, कथा, गरबा रास, श्रीकृष्ण ​जन्मोत्सव, मंदिर उद्घाटन, सहित विभिन्न कार्यक्रम 3 दिनों तक आयोजित होंगे. इसमें मुख्य आयोजन 18 मार्च को लोकार्पण के दिन आधे घंटे का लेजर लाइट शो होगा. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहेंगे. लेजर लाइट शो में भगवान की अलग-अलग झांकियां लेजर लाइट के जरिए दिखाई जाएगी. इसी के साथ आतिशबाजी भी होगी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.