कोटा. राजस्थान के कोटा में गवर्नमेंट कॉलेज के एकीकरण को लेकर छात्रों ने रोड जाम कर नारेबाजी की. साथ ही कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन भी किया. वहीं विद्यार्थियों ने करीब 20 मिनट तक रोड जाम रखा. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का समाना करना पड़ा. वहीं जाम की सूचना मिलने पर नयापुरा पुलिस मौके पर पहुंची.
छात्र संघ उपाध्यक्ष पवन मीणा ने बताया कि कॉलेज के विभाजन के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने से आए दिन परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे में कालेज के एकीकरण को लेकर कई बार कालेज प्रशासन को सूचित कर दिया है, लेकिन समाधान नहीं हुआ.
वहीं एडीएम सिटी को कॉलेज के एकीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा. छात्र नेता गजेंद्र नागर ने बताया कि इस दौरान छात्रसंघ संयुक्त सचिव पूजा नागर सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल रहे. वहीं नयापुरा थाने पुलिस ने रास्ता जाम करने और प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ उपाध्यक्ष सहित 40 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.