ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में 4 साल बाद अध्यक्ष पद पर ABVP का कब्जा, 3 वोट से हुई जीत - रामगंजमंडी न्यूज

रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में ABVP के प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता. महाविद्यालय में 4 साल से ABVP लगातार हार रही थी. वहीं, बाकी के पदों पर NSUI के प्रत्याशी जीते है. साथ ही शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में ABVP का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, रुकमणी राम कुमार जटिया महाविद्यालय में सभी कार्यकारणी पैनल निर्विरोध चुने गए.

student union election 2019, ABVP प्रत्याशी की जीत
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:28 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में ABVP के विष्णु कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. लेकिन बाकी के तीनों पदों पर NSUI के प्रत्याशी जीत हासिल की. वहीं, चेचट के शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में ABVP के कार्तिक कपूर अध्यक्ष बनें. साथ ही रुक्मणि देवी रामकुमार जटिया महाविद्यालय में निर्विरोध अभिनव कलवाडिया अध्यक्ष बनें.

रामगंजमंडी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 4 साल से लगातार हार के सिलसिले को आखिरकार खत्म कर दिया. कड़े मुकाबले में ABVP के विष्णु कुमार ने एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा को 3 वोट से हराया.

अध्यक्ष पद पर ABVP प्रत्याशी की जीत

ये पढ़ें: RU में फिर बागी ने बाजी मारी, निर्दलीय पूजा वर्मा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव

बता दें, कि मंगलवार को हुए चुनाव में महाविद्यालय में कुल 415 मत पड़े थे. जिनमें से ABVP के विष्णु को 203 मत प्राप्त हुए और NSUI की भानुप्रिया मीणा को 200 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की राजनंदनी सोनी ने ABVP के हिमांशु मोदी को 20 वोट से हराया. महासचिव पद के लिए एनएसयूआई की पूजा धाकड़ ने एबीवीपी के सुनील धाकड़ को 19 मतों से हराया. संयुक्त सचिव के चुनाव में एनएसयूआई के भवानी शंकर ने एबीवीपी के लक्ष्मी सैनी को 34 मतों से हराया. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उम्मीदवार विजय हुआ और पैनल के शीश 3 पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार विजय हुए.

वहीं, शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर ABVP की जीत हुई.छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक कपूर ने एनएसयूआई प्रत्याशी उमेश माली को 112 वोट से हराया.

रामगंजमंडी के रुकमणी राम कुमार जटिया महाविद्यालय में सभी कार्यकारणी पैनल निर्विरोध चुने गए. जिसमे अध्यक्ष अभिनव कलवाड़िया, महा सचिव राहुल बैरवा, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुख्य सचिव अनुराधा शर्मा, सचिव प्रिया राठौर को बनाया गया.

ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019ः RU के संगठक राजस्थान कॉलेज में री-काउंटिंग के बाद भी रोशन मीणा ही चुने गए अध्यक्ष

मतगणना के मौके पर शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में तहसीलदार राजेंद्र शर्मा, चेचट थाना अधिकारी अब्दुल हकीम, पुलिस सीआई मुकेश मीणा और मोडक थाना अधिकारी भरत सिंह मुस्तैद रहें. साथ ही राजकीय महाविद्यालय रामगंज मंडी में मतगणना प्रशासन की कड़ी सुरक्षा निगरानी में की गई.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में ABVP के विष्णु कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. लेकिन बाकी के तीनों पदों पर NSUI के प्रत्याशी जीत हासिल की. वहीं, चेचट के शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में ABVP के कार्तिक कपूर अध्यक्ष बनें. साथ ही रुक्मणि देवी रामकुमार जटिया महाविद्यालय में निर्विरोध अभिनव कलवाडिया अध्यक्ष बनें.

रामगंजमंडी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 4 साल से लगातार हार के सिलसिले को आखिरकार खत्म कर दिया. कड़े मुकाबले में ABVP के विष्णु कुमार ने एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा को 3 वोट से हराया.

अध्यक्ष पद पर ABVP प्रत्याशी की जीत

ये पढ़ें: RU में फिर बागी ने बाजी मारी, निर्दलीय पूजा वर्मा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव

बता दें, कि मंगलवार को हुए चुनाव में महाविद्यालय में कुल 415 मत पड़े थे. जिनमें से ABVP के विष्णु को 203 मत प्राप्त हुए और NSUI की भानुप्रिया मीणा को 200 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की राजनंदनी सोनी ने ABVP के हिमांशु मोदी को 20 वोट से हराया. महासचिव पद के लिए एनएसयूआई की पूजा धाकड़ ने एबीवीपी के सुनील धाकड़ को 19 मतों से हराया. संयुक्त सचिव के चुनाव में एनएसयूआई के भवानी शंकर ने एबीवीपी के लक्ष्मी सैनी को 34 मतों से हराया. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उम्मीदवार विजय हुआ और पैनल के शीश 3 पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार विजय हुए.

वहीं, शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर ABVP की जीत हुई.छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक कपूर ने एनएसयूआई प्रत्याशी उमेश माली को 112 वोट से हराया.

रामगंजमंडी के रुकमणी राम कुमार जटिया महाविद्यालय में सभी कार्यकारणी पैनल निर्विरोध चुने गए. जिसमे अध्यक्ष अभिनव कलवाड़िया, महा सचिव राहुल बैरवा, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुख्य सचिव अनुराधा शर्मा, सचिव प्रिया राठौर को बनाया गया.

ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019ः RU के संगठक राजस्थान कॉलेज में री-काउंटिंग के बाद भी रोशन मीणा ही चुने गए अध्यक्ष

मतगणना के मौके पर शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में तहसीलदार राजेंद्र शर्मा, चेचट थाना अधिकारी अब्दुल हकीम, पुलिस सीआई मुकेश मीणा और मोडक थाना अधिकारी भरत सिंह मुस्तैद रहें. साथ ही राजकीय महाविद्यालय रामगंज मंडी में मतगणना प्रशासन की कड़ी सुरक्षा निगरानी में की गई.

Intro:रामगंजमंडी महाविद्यालय में abvp के विष्णु कुमार बने अध्यक्ष वही तीनो सीटो पर nsui ने मारी बाजी।चेचट के शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में abvp के कार्तिक कपूर बने अध्यक्ष। साथ ही रुकमणि देवी रामकुमार जटिया महाविद्यालय में निर्विरोध अभिनव कलवाडिया अध्यक्ष बने।Body:रामगंजमंडी कोटा।
राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 11:00 बजे से प्रशासन की कड़ी सुरक्षा निगरानी में मतगणना प्रारंभ की गई । रामगंजमंडी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 4 साल की लगातार हार के सिलसिले को आखिरकार खत्म कर ही दिया कड़े मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विष्णु कुमार ने एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा को 3 वोट से हराया। मंगलवार को हुए चुनाव में महाविद्यालय में कुल 415 मत पड़े थे जिनमें से abvp के विष्णु को 203 मत प्राप्त हुए और nsui की भानुप्रिया मीणा को 200 मत प्राप्त हुए उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की राजनंदनी सोनी ने abvp के हिमांशु मोदी को 20 वोट से हराया राजनंदिनी को कुल 211 मत प्राप्त हुए और हिमांशु मोदी को 193 मत प्राप्त हुए महासचिव पद के लिए एनएसयूआई की पूजा धाकड़ ने एबीवीपी के सुनील धाकड़ को 19 मतों से हराया पूजा को 207 मत प्राप्त हुए सुनील को 188 मत प्राप्त हुए संयुक्त सचिव के चुनाव में एनएसयूआई के भवानी शंकर ने एबीवीपी के लक्ष्मी सैनी को 34 मतों से हराया भवानी शंकर कुल 216 मत प्राप्त हुए इस तरह अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उम्मीदवार विजय हुआ और पैनल के शीश 3 पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार विजय हुए । वही शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर ABVP की जीत हुई । वही छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक कपूर ने एनएसयूआई प्रत्याशी उमेश माली को 112 वोट से हराया वही तहसीलदार राजेंद्र शर्मा चेचट थाना अधिकारी अब्दुल हकीम और पुलिस सीआई मुकेश मीणा व मोडक थाना अधिकारी भरत सिंह मुस्तैद रहे।वही रामगंजमंडी के रुकमणी राम कुमार जटिया महाविद्यालय में सभी कार्यकारणी पैनल निर्विरोध चुने गए।जिसमे अध्यक्ष अभिनव कलवाड़िया, महा सचिव राहुल बैरवा, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुख्य सचिव अनुराधा शर्मा, सचिव प्रिया राठौर को बनाया गया जीत का सभी जितने वाले समर्थको ने जम कर जीत का जश्न मनाया।Conclusion:रामगंजमंडी कोटा।
राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 11:00 बजे से प्रशासन की कड़ी सुरक्षा निगरानी में मतगणना प्रारंभ की गई । रामगंजमंडी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 4 साल की लगातार हार के सिलसिले को आखिरकार खत्म कर ही दिया कड़े मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विष्णु कुमार ने एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा को 3 वोट से हराया।
बाईट- जीत की घोषणा करती कॉलेज प्राचार्य शशि मंडौत
बाईट- abvp अध्यक्ष विष्णु कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.