सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद उपखंड अधिकारी ने बुधवार को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे राजकीय सेवा के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. उन्होंने कार्रवाई करते हुए 72 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसमें शिक्षा विभाग के 40, नगर पालिका के 23, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 2, सांगोद तहसील के 2, बाल विकास परियोजना कार्यालय का 1 और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सांगोद का 1 कर्मचारी शामिल है. ये सभी अधिकारी और कर्मचारी सेवा में होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा जैसी योजनाओं का लाभ ले रहे थे.
पढ़ेंः SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री
बता दें कि, इन सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध 11 लाख 40 हजार 21 रुपए की वसूली की जानी है. जिसके लिए इन सभी को नोटिस जारी कर दिया हैं.