कोटा. जिले के तलवंडी सेक्टर-2 में किराए के घर में पढ़ने वाले छात्रों के शौचालय में सांप कोने में नल के पास के छेद में छिपा बैठा दिखा. जिसे देखकर सभी छात्र घबरा गए. फिर आनन-फानन में स्नैक कैचर को बुलाकर सांप को पकड़ा गया.
बता दें कि छात्रों के घर से निकला 'बुल्स स्नैक' छिपकली खाने वाला सांप है, जिसे देखने के बाद वहां रह रहे छात्र दहशत में आ गए. वहीं सांप को पकड़ने के लिए गोविन्द स्नैक कैचर को बुलाया गया. इस दौरान सांप को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से सांप को एक बोतल में लेकर जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया.