ETV Bharat / state

कोटा : शौचालय में 'बुल्स स्नैक' दिखने से छात्रों में मचा हड़कंप

कोटा के तलवंडी सेक्टर-2 में रहने वाले छात्रों के घर के शौचालय में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने स्नैक कैचर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. जिसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली.

सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों को राहत मिली
author img

By

Published : May 14, 2019, 12:19 PM IST

कोटा. जिले के तलवंडी सेक्टर-2 में किराए के घर में पढ़ने वाले छात्रों के शौचालय में सांप कोने में नल के पास के छेद में छिपा बैठा दिखा. जिसे देखकर सभी छात्र घबरा गए. फिर आनन-फानन में स्नैक कैचर को बुलाकर सांप को पकड़ा गया.

सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों को राहत मिली

बता दें कि छात्रों के घर से निकला 'बुल्स स्नैक' छिपकली खाने वाला सांप है, जिसे देखने के बाद वहां रह रहे छात्र दहशत में आ गए. वहीं सांप को पकड़ने के लिए गोविन्द स्नैक कैचर को बुलाया गया. इस दौरान सांप को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से सांप को एक बोतल में लेकर जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया.

कोटा. जिले के तलवंडी सेक्टर-2 में किराए के घर में पढ़ने वाले छात्रों के शौचालय में सांप कोने में नल के पास के छेद में छिपा बैठा दिखा. जिसे देखकर सभी छात्र घबरा गए. फिर आनन-फानन में स्नैक कैचर को बुलाकर सांप को पकड़ा गया.

सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों को राहत मिली

बता दें कि छात्रों के घर से निकला 'बुल्स स्नैक' छिपकली खाने वाला सांप है, जिसे देखने के बाद वहां रह रहे छात्र दहशत में आ गए. वहीं सांप को पकड़ने के लिए गोविन्द स्नैक कैचर को बुलाया गया. इस दौरान सांप को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से सांप को एक बोतल में लेकर जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया.

Intro:तलवंडी सेक्टर 2 मैं रहने वाले छात्रों के घर के शौचालय में निकला बुल्स स्नेक (साप) साप देखते छात्र में मचा हड़कम ।स्नैक केचर सांप को पकड़ने के बाद ली राहत की सांस।

Body:कोटा के तलवंडी सेक्टर 2 में किराये के घर मे पढ़ने वाले छात्रों के शौचालय में साप कोने में नल के पास के छेद में छिपा बैठा दिखा ।ये बुल्स स्नेक (साप) ये छिपकली खाने वाला साप बताया गया है जिसे राजस्थान में बुल्स स्नेक के नाम से जाना जाता है वही साप को पकड़ ने वाले गोविन्द स्नेक कैचर को बुलाया गया ।सूचना मिलते ही तलवंडी स्थित सेक्टर 2 के मकान नंबर 2 M 3 में गोविन्द स्नेक कैचर पहुचे ।वही साप को निकालने में गोविन्द स्नेक कैचर को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी वहीं बाहर से पढ़ने वाले छात्र घर में स्नेक के डर से अपने कमरे में छिपे रहे गौरतलब है कि स्नेक छात्र शौचालय में शौच के लिए गया था ।जैसे ही साप का पता चला ।तुरंत भार आगया । वही डर महसूस हुआ तो आस पास के घर मे रहने वालों को तुरंत बुलाया ।पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर साप को देखा और साप पकड़ ने वाले गोविंद स्नेक कैचर को तुरंत बुलाया सूचना के बाद मौके पर पहुचे Conclusion:गोविंद स्नेक कैचर ।सांप को पकड़ने के संसाधन के साथ साप को काफी मशक्कत करने के बाद साप को पकड़ा और तुरंत प्रभाव से साप को एक बोतल में डाल कर जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ने के लिए निकल गए ।
बाईट पीड़ित छात्र।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.