कोटा. शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके में भाई-बहन की आपसी कहासुनी के बाद एक युवती घर से लापता हो गई. इस बात से सदमे में आए भाई ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. ऐसे में उसे गंभीर स्थिति में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत भीमगंजमंडी थाने को दी है.
पढ़ें- वाहन चेकिंग करते हुए टोल प्लाजा पर ट्रक चालक ने RTO गार्ड को कुचला, मौत
जानकारी के अनुसार डडवाड़ा निवासी के बेटे और बेटी के बीच किसी बात को लेकर घर पर ही बहस हो गई थी. घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था. इसी बीच युवती सोमवार को कॉलेज गई और वापस नहीं लौटी. वह पढ़ाई करने के लिए घर से जेडीबी कॉलेज का कहकर निकली थी और जब पूरा समय हो जाने के बाद शाम को भी नहीं आई, तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की है. साथ ही उन्होंने भीमगंजमंडी थाने पुलिस को भी इस संबंध में एक शिकायत दी है.
यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि भाई ने घर पर फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की. हालांकि इस मामले में घर के परिजनों और अन्य लोगों को पता चल जाने के चलते उसे समय से ही नीचे उतार लिया और उसे भी गंभीर घायल स्थिति में एमबीएस पड़ोसियों ने भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार जारी है.
भाई महेश का कहना है कि उन्होंने बहन के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दी है. उनका कहना है कि घर पर सामान्य कहासुनी दोनों भाई बहनों के बीच हुई थी, उसके बाद यह घटना हुई है.