ETV Bharat / state

कोटा में गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, दुकानदारों पर नहीं हो रहा नियमों का असर - Kota news

कोटा में 6 सितंबर तक लॉकडाउन है. वहीं, जिला प्रशासन ने व्यापारियों को दुकानें खोलने के लिए एक निर्धारित समय तय किया है. फिर भी दुकानदार समय सीमा से पहले दुकानें खोल रहे हैं.

Kota news, कोटा प्रशासन
कोटा में दुकानदार नहीं कर रहे गाइडलाइन की पालना
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:51 PM IST

कोटा. जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में व्यापारियों की बैठक कर कलेक्टर ने 12 बजे से 5 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी थी. इसके बावजूद बुधवार को क्षेत्र में सुबह से ही दुकानें खुली नजर आई. वहीं लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर आम दिनों की तरह वाहन नजर आए.

कोटा में दुकानदार नहीं कर रहे गाइडलाइन की पालना

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोटा जिला प्रशासन ने शहर में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में व्यापारियों ने कलेक्टर के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय हुआ कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन इसके बावजूद बुधवार को उल्टा असर देखने को मिला है. कई प्रतिष्ठान सुबह से ही खुल गई. वहीं कई व्यापारी भी अपनी दुकानें खोलकर बैठे नजर आए.

यह भी पढ़ें. कोटा में रिश्तों की हत्या...कलयुगी बेटे ने बेरहमी से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ व्यापारी संगठनों ने विरोध कर रखा था, लेकिन मंगलवार को दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी.

प्रशासन ने 12 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के सभी बाजार खोलने की अनुमति दे दी थी. फिर भी यहां दुकानदार नियमों को तोड़ रहे हैं. वहीं सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल भी नजर आई. कोरोना काल के चलते इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना बमुश्किल है ऐसे हालातों में तो संक्रमण और बढ़ेगा.

कोटा. जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में व्यापारियों की बैठक कर कलेक्टर ने 12 बजे से 5 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी थी. इसके बावजूद बुधवार को क्षेत्र में सुबह से ही दुकानें खुली नजर आई. वहीं लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर आम दिनों की तरह वाहन नजर आए.

कोटा में दुकानदार नहीं कर रहे गाइडलाइन की पालना

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोटा जिला प्रशासन ने शहर में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में व्यापारियों ने कलेक्टर के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय हुआ कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन इसके बावजूद बुधवार को उल्टा असर देखने को मिला है. कई प्रतिष्ठान सुबह से ही खुल गई. वहीं कई व्यापारी भी अपनी दुकानें खोलकर बैठे नजर आए.

यह भी पढ़ें. कोटा में रिश्तों की हत्या...कलयुगी बेटे ने बेरहमी से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ व्यापारी संगठनों ने विरोध कर रखा था, लेकिन मंगलवार को दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी.

प्रशासन ने 12 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के सभी बाजार खोलने की अनुमति दे दी थी. फिर भी यहां दुकानदार नियमों को तोड़ रहे हैं. वहीं सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल भी नजर आई. कोरोना काल के चलते इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना बमुश्किल है ऐसे हालातों में तो संक्रमण और बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.