रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी थाना क्षेत्र की उंडवा चौकी में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा एक किसान के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है. सनखेड़ा गांव के किसान रामप्रसाद ने पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह को परिवाद दिया कि उंडवा पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल पथराम, पुलिसकर्मी हीरालाल और हरीश द्वारा बीस हजार रुपये की मांग की गई और ना देने पर उसके साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया गया. वहीं घटना के चौथे दिन पुलिस किसान का मेडिकल करवा रही है.
किसान रामप्रसाद ने बताया कि कुछ लोगो ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. उंडवा पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल पथराम पुलिसकर्मी, हीरा लाल और हरीश ने मामले को रफा दफा करने की एवज में बीस हजार रुपये की मांग की. जब किसान ने पैसे देने से मना कर दिया तो पुलिस कर्मियों ने उसे बहुत मारा और उसका हाथ तक तोड़ दिया. इतना ही नही पुलिस कर्मियों ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. परिजनों ने किसी तरह से रामप्रसाद की जमानत करवाई. शुक्रवार को रामप्रसाद के साथ कई ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक के पास पहुंचे और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की. घटना के चौथे दिन किसान का मेडिकल करवाया गया.
यह भी पढ़े: राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव
वही डिप्टी मंजीत सिंह ने बताया कि किसान रामप्रसाद को हेडकोंस्टेबल और कॉन्स्टेबल द्वारा मारपीट का परिवाद दिया गया है. अगर इस प्रकार का मामला है तो मामले की जांच करवाई जाएगी और सख्त करवाई भी की जाएगी.