सांगोद (कोटा). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए है. इसके बावजूद भी सांगोद नगर में लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
सांगोद में कई दुकाने खुली हुई है. इसके अलावा धारा 144 का भी सांगोद नगर में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी हुई है. 5 से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा होकर गपशप कर रहे हैं, जरूरी सेवाओं से संबंधित दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
इसको देखते हुए सोमवार को पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और जगह-जगह प्रशासन द्वारा दुकानें बंद करवाई जा रही है. इसके अलावा प्रशासन भी लोगों से समझाइस करता नजर आ रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ेंः कोरोना का कहरः उदयपुर के सभी होटल बंद, देशी-विदेशी पर्यटकों को होटल खाली करने के आदेश
ईटीवी भारत भी आमजन से अपील करता है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले और अपने परिवार जनों को भी समझाएं की बचाव ही एक मात्र इसका उपचार है कोरोना से बचने का. लोगो से 1 मीटर की दूरी बनाए रखे. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.