सांगोद (कोटा). कनवास से सांगोद आ रहा यात्रियों से भरा एक क्रुजर वाहन शनिवार दोपहर को अनियंत्रित होकर सड़क से पलट (vehicle overturned in Sangod) गया. हादसे में वाहन में सवार आठ लोगों को चोंटे आई. घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच जनों को कोटा रेफर कर दिया गया.
सांगोद थाने के एएसआई अभय सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को कनवास से सांगोद आ रहा एक क्रुजर वाहन मालबावड़ी और पेट्रोल पंप के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में करीब आठ से दस यात्री मौजूद थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसी बीच यहां से गुजर रहे राहगीर ने जेल समिति सदस्य असरार अहमद को सूचना दी. असरार अहमद ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और अपने और अन्य साथियों के निजी वाहनों से घायलों को तत्काल सांगोद अस्पताल (Sangod Hospital) पहुंचाया.
यह भी पढ़ें. Barmer: मां लगाती रही गुहार, तमाशबीन बनाते रहे Video...मौत
डॉक्टरों ने पांच लोगों को कोटा रेफर कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और घायलों के बयान लिए. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.