कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रकोष्ट की बैठक में कच्ची दुकानें लगाने वाले दुकानदारों ने अंदर घुसकर खूब हंगामा बरपाया. दुकानदारों ने दुकानों की पुरानी रसीद दिखाते हुए स्थाई दुकानें देने की मांग की.
बता दें कि दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि हमें स्थाई जगह नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग पचास सालों से कच्ची दुकानें लगा रहे हैं. जिससे वे लोग अपना गुजर बसर करते हैं.
पढ़ें: किरण माहेश्वरी ने गहलोत पर साधा निशाना...कहा- कुर्सी बचाने में न लगे रहें गहलोत
वहीं मेला अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के यह कदम उठाया गया है. जिसके कारण अब जगह खाली नहीं होने से नीलामी में ही दुकाने आवंटन होंगी. जो लोग ज्यादा कच्ची दुकानों के इच्छुक हैं उनको फेज टू में दुकाने उपलब्ध हैं.