ETV Bharat / state

दशहरा मेला बैठक में कच्ची दुकानदारों ने किया हंगामा

कोटा नगर निगम में दशहरा मेला प्रकोष्ट की बैठक के बाद कच्ची दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने अंदर घुसकर हंगामा किया. इन दुकानदारों नें मेले में स्थाई दुकानों की मांग की. इनका कहना है कि हम लोग लगभग 50 सालों से दुकानें लगाते आ रहे हैं लेकिन जब से यह प्रगति मैदान बना है, तब से हमें इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

मेला बैठक में हंगामा, Dussehra fair meeting ruckus
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:23 PM IST

कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रकोष्ट की बैठक में कच्ची दुकानें लगाने वाले दुकानदारों ने अंदर घुसकर खूब हंगामा बरपाया. दुकानदारों ने दुकानों की पुरानी रसीद दिखाते हुए स्थाई दुकानें देने की मांग की.

दशहरा मेला बैठक में कच्ची दुकानदारों ने किया हंगामा

बता दें कि दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि हमें स्थाई जगह नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग पचास सालों से कच्ची दुकानें लगा रहे हैं. जिससे वे लोग अपना गुजर बसर करते हैं.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी ने गहलोत पर साधा निशाना...कहा- कुर्सी बचाने में न लगे रहें गहलोत

वहीं मेला अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के यह कदम उठाया गया है. जिसके कारण अब जगह खाली नहीं होने से नीलामी में ही दुकाने आवंटन होंगी. जो लोग ज्यादा कच्ची दुकानों के इच्छुक हैं उनको फेज टू में दुकाने उपलब्ध हैं.

कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रकोष्ट की बैठक में कच्ची दुकानें लगाने वाले दुकानदारों ने अंदर घुसकर खूब हंगामा बरपाया. दुकानदारों ने दुकानों की पुरानी रसीद दिखाते हुए स्थाई दुकानें देने की मांग की.

दशहरा मेला बैठक में कच्ची दुकानदारों ने किया हंगामा

बता दें कि दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि हमें स्थाई जगह नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग पचास सालों से कच्ची दुकानें लगा रहे हैं. जिससे वे लोग अपना गुजर बसर करते हैं.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी ने गहलोत पर साधा निशाना...कहा- कुर्सी बचाने में न लगे रहें गहलोत

वहीं मेला अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के यह कदम उठाया गया है. जिसके कारण अब जगह खाली नहीं होने से नीलामी में ही दुकाने आवंटन होंगी. जो लोग ज्यादा कच्ची दुकानों के इच्छुक हैं उनको फेज टू में दुकाने उपलब्ध हैं.

Intro:नगर निगम में दशहरा मेला बैठक में कच्ची दुकानदारों ने किया हंगामा
दुकानदारों ने मांग की हमे स्थाई जगह दो
50 सालो से दशहरा मेले में लगाते आ रहे हैं दुकाने।
कोटा नगर निगम में मेला दशहरा प्रकोष्ट की बैठक के बाद मेले में कच्ची दुकाने लगाने वाले दुकानदार अंदर घुस गए।और स्थाई दुकाने देने की मांग करने लगे।दुकानदारों का आरोप है कि लगभग 50 सालो से दुकाने लगाते आ रहे हैं।जब से यह प्रगति मैदान बना है।तब से इधर उधर भटका रहे हैं।
Body:रास्ट्रीय दशहरा मेला प्रकोष्ट की बैठक में उस समय हंगामा बरपा जब मीटिंग खत्म होने के बाद मेले में कच्ची दुकाने लगाने वाले दुकानदार मीटिंग हाल में घुस गए और दुकानों की पुरानी रशीद दिखाते हुए स्थाई दुकाने देने की मांग करते रहे।दुकानदारों ने आरोप लगाया कि हमे स्थाई जगह नही दी जा रही।इधर उधर भटका रहे हैं।दुकानदार ने बताया कि पचास साल से कच्ची दुकाने लगा रहे हैं।जिसमे क्रॉकरी की दुकान लगा कर हमारा गुजर बसर करते हैं।मेला अधिकारी ने बताया किस्मार्ट सिटी के तहत इसको लिया गया है इसके लिए अब जगह खाली नही होने से नीलामी में ही दुकाने आवंटन होगी।ओर ज्यादा कच्चीदुकाने के इच्छुक है उनको फेज टू में दुकाने उपलब्ध है।
Conclusion:इन दुकानदारों को अब फेज टू में जगह दी जायेगी।
दुकानदार फेज एक मे दुकाने मांग रहे है।
बाईट-नाथूराम, दुकानदार
बाईट-आबिद हुसैन, दुकानदार
बाईट-कीर्ति राठौड़, मेला अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.