सांगोद (कोटा). सांगोद नगर में सोमवार को पूर्व विधायक हीरालाल के नेत्रत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. दोपहर 1 बजे भाजपा कार्यकर्ता चैतन्य हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए. बाद में रैली के रूप में गांधी चौराहा होते हुए, उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने सरकार पर किसानों की आवाज नहीं सुनने का आरोप लगाया. साथ ही स्थानीय विधायक भरत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से किसानों की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई है फिर भी वर्तमान विधायक ने किसानों की सुध लेना तक उचित नहीं समझा.
साथ ही नागर ने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा अभी तक किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया. हीरालाल नागर ने बताया कि क्षेत्र ने अतिवृष्टि के कारण किसानों की सम्पूर्ण फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों के पास अब दूसरी फलस करने तक के पैसे नहीं बचे हैं. सरकार द्वारा फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: गुंडों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
वहीं किसानों के तीन महीनों के बिल भी सरकार द्वारा माफ किये जाने चाहिए. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तो हवाई यात्रा कर रही है, जमीनी हकीकत नहीं जान रही. वहीं पूर्व विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी संजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपा.