कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें हाड़ौती संभाग के 124 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गई है. इनका खुलासा 3 दिसंबर को मतगणना के दिन होगा कि किसके सिर पर ताज जनता ने पहनाया है. दूसरी तरफ रविवार को फाइनल आंकड़ा इलेक्शन कमीशन ने जारी किया.
हाड़ौती में 43 लाख 28682 मतदाता रजिस्टर्ड थे. इनमें से 78.33 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. जिसमें कुल 33 लाख 90821 मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाल कर गए हैं. इसमें हाड़ौती की 17 सीटों पर सबसे आगे झालावाड़ जिले की मनोहरथाना सीट रही है, जहां पर मतदान का प्रतिशत 84.12 रहा है. यह सर्वाधिक मतदान हाड़ौती में यहां पर हुआ है, जबकि सबसे पीछे बूंदी जिले की केशोरायपाटन विधानसभा सीट रही है, जहां पर 73.51 फीसदी मतदान हुआ है.
वहीं, राजस्थान में मतदान का आंकड़ा 74.62 रहा है. इस आंकड़े से भी हाड़ौती आगे रहा है. यहां 78.33 फीसदी मतदान हुआ है. इसके चलते हाड़ौती प्रदेश में मतदान में सबसे आगे रहा है. यह प्रदेश के प्रतिशत से 2.88 ज्यादा है.
प्रदेश के सभी सात संभागों में कोटा 78.33 प्रतिशत मतदान के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि 75.16 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर जयपुर व तीसरे स्थान पर 74.13 प्रतिशत के साथ बीकानेर रहा है. राजस्थान में सर्वाधिक शहरी मतदान में भी कोटा आगे रहा है. जिले में 764 बूथ शहरी व 691 ग्रामीण क्षेत्रों में थे.
पढ़ें : राजस्थान में 199 सीटों पर 75.45% प्रतिशत हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कोटा दक्षिण और उत्तर में पुरुषों ने कम दिखाई मतदान में रूचि : महिलाओं के मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो इसमें भी सर्वाधिक मतदान मनोहरथाना और सबसे कम केशोरायपाटन में हुआ है. केशोरायपाटन में 71.32 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद कोटा साउथ में 72.46 और कोटा नॉर्थ में 72.59 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, मनोहर थाना में 82.65 फीसदी हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर हिंडौली 80.61 और तीसरे नंबर पर किशनगंज 79.63 प्रतिशत है.
पुरुषों के मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो सबसे पिछड़ा हुआ मतदान कोटा दक्षिण में हुआ है, जहां 74.74 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद कोटा उत्तर में 75.37और तीसरे नंबर पर केशोरायपाटन में 75.54 फीसद मतदान हुआ है, जबकि सबसे ज्यादा मतदान में पुरुषों ने रूचि मनोहरथाना में ही दिखाई है. यहां पर 85.5 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद झालावाड़ की ही डग विधानसभा क्षेत्र में 83.66 व बारां जिले की किशनगंज में 83.43 फीसदी मतदान हुआ है.
पढ़ें : उदयपुर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने किया अधिक मतदान, झाड़ोल में पड़े सर्वाधिक वोट
पांच विधानसभा में थर्ड जेंडर की 100 फीसदी वोटिंग : हाड़ौती में 65 थर्ड जेंडर के मतदाता रजिस्टर्ड थे. इनमें से 40 ने मतदान किया है. इनका प्रतिशत 61.54 है, जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 100 फीसदी मतदान किया है. इनमें केशोरायपाटन में एक, बूंदी में तीन, बारां-अटरू में तीन, किशनगंज में दो और मनोहर थाना में चार मतदाता इस कैटेगरी के थे.
इस कैटेगरी में सबसे कम मतदान झालरापाटन में हुआ, जहां चार वोटर रजिस्टर्ड थे, लेकिन एक ने ही मताधिकार का प्रयोग किया. अंता में भी 6 में से दो ही मत डालने पहुंचे थे. इसी तरह से डग विधानसभा क्षेत्र में से सात में से महज तीन ने मतदान किया है.