कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 70.02 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें सर्वाधिक मतदान रामगंजमंडी विधानसभा सीट पर 73.66 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान कोटा दक्षिण में 65.91 प्रतिशत हुआ है. वहीं पीपल्दा 71.48, सांगोद 72.97, कोटा उत्तर 67.27 व लाडपुरा 69.63 में मतदान हुआ है. इस बीच माला रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल के मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. यहां फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हो गया. बहस होने पर पुलिस ने अमित धारीवाल को मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया.
कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के माला रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल के मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. वहां पर फर्जी मतदान करने की शिकायत हुई थी. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट ने हंगामा कर दिया और मतदान बंद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को भी इसकी सूचना दी. इस मामले में यहां से चुनाव लड़ रहे मंत्री शांति धारीवाल के बेटे और पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
पढ़ें: यहां मतदान केंद्र पर जमकर चले लाठी-डंडे, कर्मचारियों और मतदाताओं में मची भगदड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थकों को आपत्ति जता दी और कहा कि यह अंदर मतदान केंद्र में नहीं आ सकते हैं. इस बात को लेकर काफी बहसबाजी वहां पर हुई और अमित धारीवाल को पुलिस ने बाहर निकाल दिया. एक समय तो वहां पर लड़ाई झगड़ा जैसी स्थिति भी बन गई थी. हंगामे की सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी गुंजल भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. एहतियात के तौर पर पुलिस भी वहां पर पहुंच गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आरोप लगाया है कि पुलिस एक तरफा काम कर रही है. अमित धारीवाल को अंदर कैसे आने दिया है, यह भी बड़ा सवाल है.