ETV Bharat / state

हाड़ौती की 17 सीटों को साधने आज आएंगे PM मोदी, बारां और कोटा में करेंगे जनसभा - Kota Declared No Flying Zone

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 21 नवंबर को पीएम मोदी हाड़ौती में दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत सुरक्षा की दृष्टि से कोटा शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

PM Modi Sabha in Hadoti
PM Modi Sabha in Hadoti
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 6:29 AM IST

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं के दौरे का क्रम जारी है. इसी बीच 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाड़ौती में दो जन सभाओं का संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 10 बजे बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी. वहीं, दूसरी जनसभा कोटा के दशहरा मैदान में दोपहर 11:30 बजे आयोजित होगी. कोटा के जिला कलक्टर एमपी मीणा ने बताया कि वीवीआईपी विजिट के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कोटा शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. इसमें विमान, ड्रोन, यूएवी सहित अन्य संसाधन उड़ाना प्रतिबंधित होगा.

यहां होगी जनसभा : पीएम मोदी इन जनसभाओं के जरिए हाड़ौती के 17 सीटों को साधेंगे. अंता में हो रही जनसभा में पीएम झालावाड़ और बारां जिले की चार-चार सीटों के लिए भी वोट मांगेंगे. इसी तरह से पीएम कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली सभा में कोटा जिले की 6 और बूंदी जिले की तीन विधानसभाओं के लिए वोट मांगेंगे. सभा में इन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. कोटा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बीजेपी ने दशहरा मैदान में भूमि पूजन भी कर दिया है. इसके साथ ही घर-घर पीले चावल बांटने का काम भी शुरू कर दिया है.

पढ़ें. प्रचार बंद होने से पहले राहुल गांधी का तूफानी दौरा फाइनल, 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे संबोधित

सुरक्षा के इतंजाम : अंता के मंडी मैदान और कोटा दशहरा मैदान में सुरक्षा की दृष्टि से नो फ्लाइंग जोन भी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ड्रोन या अन्य कोई उड़ने वाला संसाधन नहीं चला सकेंगे. इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही एसपीजी के कमांडो और पूरी फोर्स भी दोनों जगह पर पहुंच गई हैं. साथ ही इन एरिया में अभी आमजन की एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है. हर व्यक्ति को सुरक्षा चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को आईजी कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, बारां एसपी राजकुमार चौधरी सहित जिले के आला अधिकारियों ने सभा स्थल पर पंहुच कर जायजा लिया.

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं के दौरे का क्रम जारी है. इसी बीच 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाड़ौती में दो जन सभाओं का संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 10 बजे बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी. वहीं, दूसरी जनसभा कोटा के दशहरा मैदान में दोपहर 11:30 बजे आयोजित होगी. कोटा के जिला कलक्टर एमपी मीणा ने बताया कि वीवीआईपी विजिट के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कोटा शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. इसमें विमान, ड्रोन, यूएवी सहित अन्य संसाधन उड़ाना प्रतिबंधित होगा.

यहां होगी जनसभा : पीएम मोदी इन जनसभाओं के जरिए हाड़ौती के 17 सीटों को साधेंगे. अंता में हो रही जनसभा में पीएम झालावाड़ और बारां जिले की चार-चार सीटों के लिए भी वोट मांगेंगे. इसी तरह से पीएम कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली सभा में कोटा जिले की 6 और बूंदी जिले की तीन विधानसभाओं के लिए वोट मांगेंगे. सभा में इन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. कोटा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बीजेपी ने दशहरा मैदान में भूमि पूजन भी कर दिया है. इसके साथ ही घर-घर पीले चावल बांटने का काम भी शुरू कर दिया है.

पढ़ें. प्रचार बंद होने से पहले राहुल गांधी का तूफानी दौरा फाइनल, 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे संबोधित

सुरक्षा के इतंजाम : अंता के मंडी मैदान और कोटा दशहरा मैदान में सुरक्षा की दृष्टि से नो फ्लाइंग जोन भी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ड्रोन या अन्य कोई उड़ने वाला संसाधन नहीं चला सकेंगे. इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही एसपीजी के कमांडो और पूरी फोर्स भी दोनों जगह पर पहुंच गई हैं. साथ ही इन एरिया में अभी आमजन की एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है. हर व्यक्ति को सुरक्षा चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को आईजी कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, बारां एसपी राजकुमार चौधरी सहित जिले के आला अधिकारियों ने सभा स्थल पर पंहुच कर जायजा लिया.

Last Updated : Nov 21, 2023, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.