ETV Bharat / state

कोटा में गणेश महोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विदाई के लिए तैयारियां पूरी - कोटा गणेश महोत्सव खबर

कोटा भर में गणेश महोत्सव में लाखों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अनंतचतुर्दर्शी पर गणेश जी की विदाई में पूरे शहर को सजाया गया. जुलुस मार्ग पर बड़े-बड़े स्वागत द्वार तैयार किये गए. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गईं.

गणेश विदाई तैयारियां पूरी, ganpati farewell Preparations completed
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 5:56 AM IST

कोटा. अनंतचतुर्दर्शी पर गणेश जी की विदाई के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. गणेश महोत्सव में लाखों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जुलुस मार्ग पर बड़े बड़े स्वागत द्वार तैयार किये गए. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गईं हैं.

कोटा में गणेश विदाई की तैयारियां पूरी

वहीं शहर भर में छोटे बड़े हजारों गणेश पंडाल सजाएं गए. इन पंडालों में दस दिवस में रोजाना कुछ ना कुछ आयोजन होते रहे. कहीं भंडारे तो कंही भजन संध्या का आयोजन होता रहा. वहीं गुरुवार को भीतरिया कुंड, किशोर सागर तालाब और चम्बल में गणेश प्रतिमाओं का विषर्जन किया जाएगा.

पढ़ें: इको फ्रेंडली गणपति का होगा पंडाल में ही विसर्जन, मूर्ति से निकलने वाली मिट्टी का होगा पेड़ लगाने के लिए उपयोग

बता दें कि शहर के जुलूस में 160 झांकिया , 275 गणेश प्रतिमाये, 60 अखाड़े और 12 भजन मंडलीय शामिल होंगे. साथ ही 3200 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें. जिसकी जिम्मेदारी 16 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 30 उप अधीक्षक ने लेंगे.

कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार...

चित्तौड़गढ़ के कपासन में भी दस दिवसीय गणपति महोत्सव के अंतर्गत नगर के लोड़किया चौक के बादशाह का विशेष श्रंगार किया गया. साथ ही महाआरती के साथ छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया. वहीं नगर के कृष्ण सुदामा चौक और खादी भंडार सहित कई स्थानों पर गणपति पंडालों में विशेष लाइट और साउंड के साथ सजावट की गई.

कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार

यह भी पढ़ें: अलवर: सांसद बाबा बालकनाथ निकालेंगे जनजागरण यात्रा...करेंगे जनसुनवाई

बता दें कि लोड़कियां बाजार स्थित गणपति पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सूचीबद्ध बालक बालिकाओं की ओर से सराहनीय प्रस्तुतियां दी गईं. साथ ही नगर के गणपति पंडालों में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

कोटा. अनंतचतुर्दर्शी पर गणेश जी की विदाई के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. गणेश महोत्सव में लाखों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जुलुस मार्ग पर बड़े बड़े स्वागत द्वार तैयार किये गए. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गईं हैं.

कोटा में गणेश विदाई की तैयारियां पूरी

वहीं शहर भर में छोटे बड़े हजारों गणेश पंडाल सजाएं गए. इन पंडालों में दस दिवस में रोजाना कुछ ना कुछ आयोजन होते रहे. कहीं भंडारे तो कंही भजन संध्या का आयोजन होता रहा. वहीं गुरुवार को भीतरिया कुंड, किशोर सागर तालाब और चम्बल में गणेश प्रतिमाओं का विषर्जन किया जाएगा.

पढ़ें: इको फ्रेंडली गणपति का होगा पंडाल में ही विसर्जन, मूर्ति से निकलने वाली मिट्टी का होगा पेड़ लगाने के लिए उपयोग

बता दें कि शहर के जुलूस में 160 झांकिया , 275 गणेश प्रतिमाये, 60 अखाड़े और 12 भजन मंडलीय शामिल होंगे. साथ ही 3200 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें. जिसकी जिम्मेदारी 16 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 30 उप अधीक्षक ने लेंगे.

कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार...

चित्तौड़गढ़ के कपासन में भी दस दिवसीय गणपति महोत्सव के अंतर्गत नगर के लोड़किया चौक के बादशाह का विशेष श्रंगार किया गया. साथ ही महाआरती के साथ छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया. वहीं नगर के कृष्ण सुदामा चौक और खादी भंडार सहित कई स्थानों पर गणपति पंडालों में विशेष लाइट और साउंड के साथ सजावट की गई.

कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार

यह भी पढ़ें: अलवर: सांसद बाबा बालकनाथ निकालेंगे जनजागरण यात्रा...करेंगे जनसुनवाई

बता दें कि लोड़कियां बाजार स्थित गणपति पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सूचीबद्ध बालक बालिकाओं की ओर से सराहनीय प्रस्तुतियां दी गईं. साथ ही नगर के गणपति पंडालों में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

Intro:शहर भर में गणेश महोत्सव में लाखों लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।गुरुवार को अनंतचतुर्दर्शी पर गणेश जी की विदाई में पूरे शहर को सजाया गया।जुलुस मार्ग पर बड़े बड़े स्वागत द्वार तैयार किये गए अनंत चतुर्दशी के जुलूस की भव्य तैयारी

जुलूस में 160 झांकिया , 275 गणेश प्रतिमाये, 60 अखाड़े और 12 भजन मंडलीय शामिल होंगे, 3200 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा के लिए तैनात, 16 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 30 उप अधीक्षक संभालेंगे ज़िमा
Body:कोटा शहर में गणेश महोत्सव में गणेश पंडालों में महाआरतियो में हजारो भक्तों ने हिस्सा लिया।शहर भर में छोटे बड़े सेकड़ो गणेश पंडाल सजाएं गए हैं।इन पंडालों में दस दिवस में रोजाना कुछ ना कुछ आयोजन होते रहे। कही भंडारे तो कंही भजन संध्या का आयोजन होता रहा।वही गुरुवार को भीतरिया कुंड, किशोर सागर तालाब व चम्बल में गणेश प्रतिमाओं का विषर्जन किया जाएगा।

Conclusion:इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली गई है। अनंतचतुर्दर्शी पर्व शांति पूर्वक मने इसकेलिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.