ETV Bharat / state

CBSE 12वीं बोर्ड की स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के तहत प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन होगी ऑनलाइन, External Examiner लेंगे परीक्षा

CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कूल बेस्ड एसेसमेंट ऑनलाइन होगी. एक्सटर्नल एग्जामिनर ऑनलाइन मोड पर वाइवा वॉइस के तहत प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया करेंगे.

CBSE Board Practical Examinations, Kota news
CBSE की स्कूल बेस्ड एसेसमेंट की दिशा-निर्देश
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:10 PM IST

कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स और इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई थी. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स (CBSE Board Practical Examinations) और इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी. जिन विषयों के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स के लिए बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वॉइंट किए जा चुके हैं, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर ऑनलाइन मोड पर वाइवा वॉइस के तहत प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया करेंगे. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान इंटरनल एग्जामिनर को विद्यार्थी और एक्सटर्नल एग्जामिनर का स्क्रीनशॉट भी लेना होगा. इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी करना होगा.

यह भी पढ़ें. आसाराम ने AIIMS में जांच और इलाज करवाने से किया मना

देव शर्मा ने बताया कि यह स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग तय समय सीमा में बोर्ड नियमानुसार अपलोड करनी होगी. जिन विषयों में बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अपॉइंट नहीं किए गए हैं. वहां ऑनलाइन एग्जामिनेशन की संपूर्ण प्रक्रिया इंटरनल एग्जामिनर करेंगे.

28 जून तक अपलोड करने होंगे अंक

देव शर्मा ने बताया कि एक्सटर्नल और इंटरनल एग्जामिनर की ओर से प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन या इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त होते ही स्कूल प्रशासन को बोर्ड के उपलब्ध लिंक पर अंक अपलोड करने होंगे. इसमें विशेष ध्यान रखने की बात है कि स्कूल प्रशासन के अपलोड किए गए अंक किसी भी परिस्थिति में आगामी भविष्य में नहीं बदले जा सकेंगे. इसी के चलते बोर्ड के मार्क्स अपलोडिंग की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.

देव शर्मा ने बताया कि पहले CBSE ने इसके लिए 11 जून तक का समय दिया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 जून किया गया है. इसके अलावा प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया विधि जल्द घोषित करने की बात सीबीएसई ने कही है.

कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स और इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई थी. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स (CBSE Board Practical Examinations) और इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी. जिन विषयों के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स के लिए बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वॉइंट किए जा चुके हैं, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर ऑनलाइन मोड पर वाइवा वॉइस के तहत प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया करेंगे. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान इंटरनल एग्जामिनर को विद्यार्थी और एक्सटर्नल एग्जामिनर का स्क्रीनशॉट भी लेना होगा. इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी करना होगा.

यह भी पढ़ें. आसाराम ने AIIMS में जांच और इलाज करवाने से किया मना

देव शर्मा ने बताया कि यह स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग तय समय सीमा में बोर्ड नियमानुसार अपलोड करनी होगी. जिन विषयों में बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अपॉइंट नहीं किए गए हैं. वहां ऑनलाइन एग्जामिनेशन की संपूर्ण प्रक्रिया इंटरनल एग्जामिनर करेंगे.

28 जून तक अपलोड करने होंगे अंक

देव शर्मा ने बताया कि एक्सटर्नल और इंटरनल एग्जामिनर की ओर से प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन या इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त होते ही स्कूल प्रशासन को बोर्ड के उपलब्ध लिंक पर अंक अपलोड करने होंगे. इसमें विशेष ध्यान रखने की बात है कि स्कूल प्रशासन के अपलोड किए गए अंक किसी भी परिस्थिति में आगामी भविष्य में नहीं बदले जा सकेंगे. इसी के चलते बोर्ड के मार्क्स अपलोडिंग की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.

देव शर्मा ने बताया कि पहले CBSE ने इसके लिए 11 जून तक का समय दिया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 जून किया गया है. इसके अलावा प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया विधि जल्द घोषित करने की बात सीबीएसई ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.