रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी सरकारी अस्पताल की विद्युत विभाग की ओर से विद्युत सप्लाई में मंगलवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कटौती की घोषित की गई थी. अस्पताल में विद्युत सप्लाई नहीं होने से अपनी ब्लड की जांच के लिए मरीजों को प्राइवेट लैब जाने को मजबूर होना पड़ा.
पंचायत समिति उपप्रधान मोतीलाल अहीर ने बताया, कि मंगलवार मेरे पिता को जब अस्पताल लाया, तो उनको डॉक्टर ने जांच लिखी. जब जांच करवाने लैब रूम में गए, तो पता चला कि सुबह से अस्पताल में विद्युत सप्लाई बन्द है. तभी अस्पताल कर्मचारियों से जरनेटर की पूछताछ की, तो उन्होंने अस्पताल में 2 जरनेटर उपलब्ध बताए, लेकिन किसी कारण से दोनों बन्द पड़े मिले.
यह भी पढे़ं- कोटा: बंधा गांव के नजदीक मिला अधजला शव, हत्या की आशंका
इस बारे में डॉक्टर हेमराज मीणा ने बताया कि विद्युत सप्लाई डारेक्ट जीएसएस से है, लेकिन मंगलवार किसी कारण वश लाइट नहीं रही और जरनेटर कुछ दिन पहले ही सेट किया है, तो उसका कनेक्शन अभी हुआ नहीं है. डॉ. मीणा ने बताया कि विद्युत सप्लाई डारेक्ट जीएसएस से है.