इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर पालिका में शुक्रवार को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान को लेकर गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. पंजीयन निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के अनुसार आईटीआई कॉलेज में पोलिंग पार्टी को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि पोलिंग पार्टियों की ओर से निर्भीक होकर शांति पूर्ण रुप से मतदान कराना पहली जिम्मेदारी है और मतदान करवाने के साथ पेटियों को जमा करवान भी अपना बड़ा दायित्व समझे और दायित्व को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाए.
इसके साथ ही पंजीयन निर्वाचन अधिकारी की ओर से पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग पार्टियों की टीम को रवाना कर दिया गया है. बता दें कि इटावा नगर पालिका के 35 वार्डों को लेकर 40 बूथों पर शुक्रवार 11 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं, इन 35 वार्डों में 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला होना है. साथ ही 18,192 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे.
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया गया कि पोलिंग पार्टियों के साथ 3 पुलिस जवानों का पुलिस जाब्ता भी भेजा गया है. जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जा सके. वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट और मोबाइल पार्टियां भी नियुक्त की गई है जहां भी कोई शांति भंग होने की सूचना मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इटावा नगर पालिका के 40 बूथ में 10 बूथ संवेदनशील और अतिसवेदनशील है जिन पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने की कवायद को लेकर गुरुवार को इटावा नगर में पुलिस जवानों और आरएसी बटालियन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में पुलिस जवानों के साथ-साथ आरएसी बटालियन के करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे और इन जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने का आमजन में संदेश दिया है. इटावा नगर पालिका चुनावों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं, शुक्रवार की सुबह 8बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरिके से मतदान सम्पन्न करवाना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी.