कोटा. जिले के भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र नंदा जी की बाड़ी, गणेश चौक के आस-पास क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया और लोगों के मकानों पर जा कर समझाइस की. साथ ही बाढ़ का पानी उतरने के बाद कीचड़ और गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया. इसके साथ ही मकान गीले होने से गिरने की संभावना के बारे में बताया.
वहीं अब बैराज से पानी की निकासी कम होने से बाढ़ के हालात धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं. ऐसे में घरों में कीचड़ और गंदगी का अंबार लग गया है. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने बाढ़ क्षेत्र में नदा जी की बाड़ी, गणेश चौक में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों से मिलकर होने वाली बीमारियों और मकान गीले होने से गिरने के खतरे के बारे में जानकारी देते हुए समझाइस की.
पढ़ें- बीकानेरः अंधेरे में बदमाश ने की फायरिंग...वारदात CCTV में कैद
वहीं पुलिस ने माइक पर बार बार एलाउंस कर लोगों को बताया की मकान गीले होने से गिरने की संभावना है. इससे अभी मकानों में रहने का प्रयास नहीं करे कुछ समय तक जंहा आश्रय स्थल बनाये है उन्ही में रहे.