ETV Bharat / state

कोटा: इटावा में हनुमान जी की प्रतिमा खंडित करने के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार - Hanuman statue in Etawah fragmented

इटावा में हनुमानजी की प्रतिमा खंडित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नशे की हालत में अपने साथी के साथ हनुमानजी की प्रतिमा खंडित की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

प्रतिमा खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:34 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में शनिवार सुबह गैंता रोड फतेहपुर के पास स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में इटावा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 1आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि, आमजन की धार्मिक भावनाओं के चलते उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के सुपरविजन में उक्त मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. जिसमें इटावा थाना एसएचओ प्रकाशचन्द शर्मा ने 1आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक पारेता पुत्र छीतरलाल ने शराब के नशे में अपने एक अन्य साथी मोनू पंकज के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था.

ये पढ़ें: कोटा पुलिस लाइन के मेस में बन रही दाल में गिरी छिपकली, चार पुलिसकर्मी बिमार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह रहे टीम में शामिल इटावा एसएचओ प्रकाशचन्द शर्मा के अलावा, मोहर सिंह,राकेश,रामेश्वर,विकास, राधेश्याम कांस्टेबल की अहम भूमिका रही है.

ये पढ़ें: कोटा: इटावा में 30 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश, पुलिस पर भी की फायरिंग

बता दें कि, शनिवार को हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में और हिंदू संगठनों में भारी रोष था. लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई थी. घटना की सूचना के बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर खासी नाराजगी जताई थी. साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की, और आरोपी को पकड़ लिया.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में शनिवार सुबह गैंता रोड फतेहपुर के पास स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में इटावा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 1आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि, आमजन की धार्मिक भावनाओं के चलते उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के सुपरविजन में उक्त मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. जिसमें इटावा थाना एसएचओ प्रकाशचन्द शर्मा ने 1आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक पारेता पुत्र छीतरलाल ने शराब के नशे में अपने एक अन्य साथी मोनू पंकज के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था.

ये पढ़ें: कोटा पुलिस लाइन के मेस में बन रही दाल में गिरी छिपकली, चार पुलिसकर्मी बिमार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह रहे टीम में शामिल इटावा एसएचओ प्रकाशचन्द शर्मा के अलावा, मोहर सिंह,राकेश,रामेश्वर,विकास, राधेश्याम कांस्टेबल की अहम भूमिका रही है.

ये पढ़ें: कोटा: इटावा में 30 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश, पुलिस पर भी की फायरिंग

बता दें कि, शनिवार को हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में और हिंदू संगठनों में भारी रोष था. लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई थी. घटना की सूचना के बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर खासी नाराजगी जताई थी. साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की, और आरोपी को पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.