ETV Bharat / state

कोटा: एनीकट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण 8 गांवों का रास्ता बंद...

कोटा जिले के सांगोद के कुंदनपुर और घाटोलिया के बीच में उजाड़ नदी पर बने एनीकट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण 8 गांवों का रास्ता बंद हो गया है. स्कूली बच्च डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा पाए हैं.

Kota News , सांगोद न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:47 PM IST

सांगोद (कोटा). जिले की सांगोद तहसील के कुंदनपुर और घाटोलिया के बीच में उजाड़ नदी पर बने एनीकेट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण पानी की आवक लगातार बनी हुई है. जिसके चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे 8 गांवों का कुंदनपुर से संपर्क टूट गया है. लगभग डेढ़ महीने से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

कोटा की उजाड़ नदी के एनीकट नहीं खोलने के कारण 8 गांव का रास्ता बंद

पढ़ें- सीकर के खंडेला में मीणा समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान...

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने गृह पंचायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. गृह पंचायत से जुड़े गांव एवं अन्य पंचायत के गांवों का पिछले काफी समय से कुन्दनपुर से सम्पर्क कटा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने पुलिया के गेटों को नहीं खुलवाया और न ही क्षेत्रवासियों की सुध ली. साथ ही प्रशासन से इस समस्या को दूर करने की अपील की.

सांगोद (कोटा). जिले की सांगोद तहसील के कुंदनपुर और घाटोलिया के बीच में उजाड़ नदी पर बने एनीकेट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण पानी की आवक लगातार बनी हुई है. जिसके चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे 8 गांवों का कुंदनपुर से संपर्क टूट गया है. लगभग डेढ़ महीने से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

कोटा की उजाड़ नदी के एनीकट नहीं खोलने के कारण 8 गांव का रास्ता बंद

पढ़ें- सीकर के खंडेला में मीणा समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान...

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने गृह पंचायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. गृह पंचायत से जुड़े गांव एवं अन्य पंचायत के गांवों का पिछले काफी समय से कुन्दनपुर से सम्पर्क कटा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने पुलिया के गेटों को नहीं खुलवाया और न ही क्षेत्रवासियों की सुध ली. साथ ही प्रशासन से इस समस्या को दूर करने की अपील की.

Intro:उजाड़ नदी का एनीकट बंद होने है से आठ गांव के लोग घरों में कैद होकर रह गए है।
एनिकट के गेट नहीं खोलने से घाटोलिया-कुन्दनपुर के बीच की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
आठ गांवों का सम्पर्क कटा, ढेड़ माह से स्कूल नहीं गये बच्चे
कोटा। सांगोद के कुन्दनपुर क्षेत्र में निकल रही ऊजाड़ नदी पर कुन्दनपुर के पास स्थित घाटोलिया से कुन्दनपुर के मध्य पुलिया पर बने एनिकट के गेट नहीं खोले जाने के कारण पिछले ढेड़ माह से लगातार पानी की आवक के चलते मण्डाप सहित 8 गांवों का कुन्दनपुर से सम्पर्क कट चुका है। Body:
कोटा जिले के सांगोद तहसील के कुन्दनपुर पंचायत एवं घाटोलिया के बीच में बह रही उजाड़ नदी पर बने एनिकट के दरवाजे नहीं खोले जाने से लगातार बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिस कारण 8 गांवों के छात्र-छात्राएं उच्च माध्यमिक विद्यालय कुन्दनपुर में पिछले एक माह से अध्ययन करने को तरस रहे है। पूर्व विधायक नागर ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा स्वयं के गृह पंचायत में भी कोई ध्यान नहीं है। गृह पंचायत से जुड़े गांव एवं अन्य पंचायत के गांवों का पिछले काफी समय से कुन्दनपुर से सम्पर्क कटा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा पुलिया के गेटों को नहीं खुलवाया गया गया है और ना ही क्षेत्रवासियों की सुध ली गयी है। अगर पुलिया के गेटों को खोल दिया जाता, तो पानी का बहाव कम हो जाता एवं क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाता। वहीवर्तमान विधायक चाहे तो राज्य सरकार से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाये तो लोकसभा अध्यक्ष के कहकर इसको जल्द बनवाये का प्रयास करेंगे।





Conclusion:कुन्दनपुर के मध्य ऊजाड़ नदी की पुलिया पर शीघ्र एनिकट के दरवाजे को खोलते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवायी जायेओर इसे शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग की।
बाईट-हीरालाल नगर, पूर्व विधायक, सांगोद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.