सांगोद(कोटा). जिले में उपखंड अधिकारी की ओर से, होम आइसोलेशन का उल्लघंन करने और दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया है. जानकारी के मुताबिक, जिले में अबतक 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. उपखंड प्रशासन कनवास की ओर से, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर आठ लोगों पर 2 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि, कनवास में पांच लोगों पर बिना मास्क के घूमने पर 1 हजार रुपये और दो व्यक्तियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही धारा 144 और होम क्वारंटाइन का उल्लघंन करने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिसके बाद डागा ने कहा कि, कस्बे में एक साथ आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कस्बे को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें: दबंगों ने रुकवाया मनरेगा कार्य, श्रमिकों ने SDM कार्यालय पर किया धरना
जिसका शनिवार को निरीक्षण करने आए कनवास तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा द्वारा, कर्फ्यू क्षेत्र में एक लड़की द्वारा होम क्वारंटाइन का उल्लघंन करने पर उसपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही जीरो मोबिलिटी क्षेत्र के निवासियों और होम आइसोलेट व्यक्तियों के परिजनों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है. जिसके बाद होम आइसोलेट व्यक्तियों के पड़ोसियों और गांव में सर्तकता समिति के सदस्यों को इन व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.