रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से देश मे दहशत का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. आमदनी न होने की वजह से वो दाने-दाने को तरस रहे हैं. मजदूरों की इस हालत को देख गोल्डन स्टोन के मालिक मसीहा बनकर उनकी मदद के लिए आगे कर काम कर रहे हैं. गोल्डन स्टोन के मालिक लोगों के साथ मिलकर गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों को राशन सामंग्री के पैकेट बांट रहे हैं.
गोल्डन स्टोन की टीम 27 मार्च तक राशन सामग्री की 2 हजार किट मजदूरों में वितरण की थी, जिसमे एक किट में 5 किलो आटा, दाल, तेल, साबुन, साथ ही मास्क भी किट में शामिल है. वहीं 27 मार्च से 14 अप्रैल तक तकरीबन 4 हजार मजदूरों के लिए घरों में भोजन पैकेट बनाकर भेजने की व्यवस्था बनाई है. इन्होंने जुल्मी रोड पर भंडारा भी खोल रखा है. जिसमे रोजाना 40 से 50 व्यक्तियों की टीम भोजन के पैकेट दिहाड़ी मजदूरों के घर तक पहुचने का काम कर रही है. इनकी भोजन शाला को देखले के लिए उपखण्ड के आलाधिकारीयों और ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी जायजा लिया था.
पढ़ेंः धौलपुर में लॉकडाउन की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव, ASI सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
गोल्डन स्टोन के मालिक मोहम्मद अकील ने बताया कि, देश मे जब तक लॉकडाउन चल रहा है, तब तक के लिये क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे देंगे. गोल्डन स्टोन में भोजन बनाने वाले कार्यकर्ताओं को भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. काफी साफ-सफाई के साथ यहां खाना बनाने का काम किया जा रहा है.