रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में गुरुवार को रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मृत्यु हो गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर मां को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक नसीम को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके इलाज से लिए वह अपनी मां के साथ रामगंजमंडी के अस्पताल में आए थे. वहीं तबीयत ठीक होने पर नसीम मुम्बई जाने के लिए रामगंजमंडी जंक्शन पहुंचे और एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस करने लगे, तभी ट्रेन की चपेट में आने पर उनकी मौके पर मौत हो गई.
पढ़ेंः Exclusive: कब सीखेंगे सबक?, 20 साल से नवजातों पर टूट रहा कहर
हेड कांस्टेबल सुदर्शन सिंह ने बताया, कि 45 वर्षीय मृतक नसीम घसीटा शेख अपने घर जाने के लिए दिल्ली से मुम्बई जा रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने पर रामगंजमंडी उतरकर इलाज करवाया और मुम्बई के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पटरी क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने पर मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार सुबह जीआरपी कोटा द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को मां के सुपुर्द कर दिया गया.