बारां. जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार केवी लाइन का तार टूटकर गिरने से 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एएसआई मोहनचंद ने बताया कि पन्नालाल पुत्र कन्हैयालाल किराड़ घर के बाहर चौक में बंधे मवेशियों को चारा खिला रहे थे. उसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर नीचे गिर गई.
करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग पन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. बाद में पुलिस और तहसीलदार अटरू मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिर उसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया.
पढ़ें: थर्मल पावर प्लांट में पैंथर दिखने का वीडियो वायरल, लोगों में दशहत
वहीं ग्रामीणो ने विघुत निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए विघुत निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए. और बाद में एसडीओ के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद ग्रामीणों का कहना था कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.