कोटा. पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाने के मामले में एक बुकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस संबंध में 44 करोड़ का हिसाब-किताब मिला है. मामले में लिप्त एक आरोपी मकान मालिक फिलहाल फरार है. पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने कोचिंग एरिया में ही क्रिकेट सट्टा संचालित करने का प्लान बनाया था ताकि किसी व्यक्ति को इसकी भनक न लगे.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कमला उद्यान इलाके में मनोज सोनी के मकान में क्रिकेट का सट्टा संचालित हो रहा है. इस संबंध में वारंट लेकर शनिवार रात पुलिस की टीम ने कमला उद्यान स्थित मकान पर तलाशी ली. इस दौरान बृजराजपुरा मकबरा और हाल लालबुर्ज कैथूनीपोल निवासी विशाल धाकड़ मिला. वहां लैपटॉप और क्रिकेट सट्टा के उपकरण सहित चार फोन बरामद हुए.
44 करोड़ का हिसाब मिला : कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगासहाय शर्मा का कहना है कि इन्होंने हाल ही में यह काम शुरू किया था. इस पूरे मामले में मकान मालिक मनोज सोनी भी संलिप्त है और उसी के सहयोग से यह पूरा काम चल रहा था. मूल रूप से मनोज सोनी ज्वैलर्स का काम करता है. फिलहाल वह फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस को उनके पास से 44 करोड़ का हिसाब मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.