कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एनएसयूआई कार्यकर्ता बेरोजगारी दिवस के रूप मना रहे हैं. इसी के तहत जिले में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस मनाया. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर टी स्टॉल, नाश्ता सेंटर और पंचर की दुकान पर काम कर अपना विरोध जताया.
जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन भाजपा सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है. भाजपा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. आज बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं या जुर्म की राह पर चल पड़े हैं. इसलिए वर्तमान की जो स्थिति है उसमें युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं और केंद्र सरकार को दिखने के आज का दिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस दिन रूप में मनाया है.
ये भी पढ़ेंः कोटा: वकीलों ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, कहा- पहले की तरह सुचारू चले कोर्ट में काम
इस मौके पर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष तरुण चतुर्वेदी, हिमांशु रावत, NSUI पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लाडपुरा मनीष पारेता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, दक्षिण कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष जयेश श्रृंगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भास्कर नागर, NSUI जिला महासचिव अंकित पांचाल और पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेश चावला उपस्थित रहे.