ETV Bharat / state

मुकुन्दरा वन क्षेत्र में ड्रॉन से की गई 5 हजार बीजों की वर्षा, जुलाई माह में रखा गया 1 लाख का लक्ष्य - कोटा

वन संरक्षण हेतु पौधारोपण के लिए समर्पित रोटरी क्लब कोटा के हरित क्रान्ति कार्यक्रम के तहत रविवार को रावतभाटा रोड पर मुकन्दरा के कई क्षेत्रों, जैसे बोराबास के आस-पास के क्षेत्र में जहां नाम मात्र भी वृक्ष नहीं हैं, वहां ड्रॉन द्वारा बीजों की वर्षा की गई.

मुकन्दरा वन क्षेत्र में ड्रोन से की गई 5 हजार बीजों की वर्षा
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:15 PM IST

कोटा. रोटरी क्लब कोटा के हरित क्रान्ति कार्यक्रम के तहत रविवार को रावतभाटा रोड पर मुकन्दरा के कई क्षेत्रों, जैसे बोराबास के आस-पास के क्षेत्र में जहां नाम मात्र भी वृक्ष नहीं है, वहां ड्रोन द्वारा बीजों की वर्षा की गई.

मुकुन्दरा टाइगर रिर्जव के एडवाईजरी कमेटी के सदस्य एवं रोटे. निखलेश सेठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बारे में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिर्जव के चीफ कंजरवेटिव ऑफिसर आनंद मोहन जी (आईएफएस) से वार्तालाप हुआ. इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकर वे बहुत उत्साहित हुए. और आनंद जी ने कहा कि यदी यह प्रयास सफल होता है तो मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिर्जव के लिए एक माइलस्टॉन सिद्ध होगा.

मुकन्दरा वन क्षेत्र में ड्रोन से की गई 5 हजार बीजों की वर्षा

सेठी ने बताया कि इस जंगल के लिए करंज, नीम, पीपल, देशी बबूल, व कई प्रकार के बीजों की ड्रोन की सहायता से वर्षा की गई. क्लब अध्यक्ष रोटे. सुनील बाफना ने बताया कि ड्रोन से बीजों की बारिश करना उनके अभियान में सबसे बड़ी चुनौती थी. साथ ही बीजों की जानवरों से कैसे सुरक्षा की जाए, इसके समाधान हेतु उन्होंने सभी बीजों पर मिट्टी की परत भी चढ़ाई है.

बीजों पर यह मिट्टी की परत बीजों की सुरक्षा करने के साथ-साथ इन्हें अंकुरित करने में भी मदद करेगी. इन बीजों की वृद्धि रेट 60 प्रतिशत है. इन बीजों में अमलताश, करंज, नीम एंव गुलमोहर के छायादार एवं लम्बे चलने वाले वृक्ष है. जिन्हें कम पानी एवं प्रतिकूल वातावरण में भी बढ़ सकते है. इस प्रोजेक्ट हेतू रोटे. सुभाष खण्डेलवाल ने बीज उपलब्ध करवाकर सहयोग किया. इस माह 1 लाख बीजों की बारिश मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिर्जव क्षेत्र में ड्रोन से करवाई जाएगी.

कोटा. रोटरी क्लब कोटा के हरित क्रान्ति कार्यक्रम के तहत रविवार को रावतभाटा रोड पर मुकन्दरा के कई क्षेत्रों, जैसे बोराबास के आस-पास के क्षेत्र में जहां नाम मात्र भी वृक्ष नहीं है, वहां ड्रोन द्वारा बीजों की वर्षा की गई.

मुकुन्दरा टाइगर रिर्जव के एडवाईजरी कमेटी के सदस्य एवं रोटे. निखलेश सेठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बारे में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिर्जव के चीफ कंजरवेटिव ऑफिसर आनंद मोहन जी (आईएफएस) से वार्तालाप हुआ. इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकर वे बहुत उत्साहित हुए. और आनंद जी ने कहा कि यदी यह प्रयास सफल होता है तो मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिर्जव के लिए एक माइलस्टॉन सिद्ध होगा.

मुकन्दरा वन क्षेत्र में ड्रोन से की गई 5 हजार बीजों की वर्षा

सेठी ने बताया कि इस जंगल के लिए करंज, नीम, पीपल, देशी बबूल, व कई प्रकार के बीजों की ड्रोन की सहायता से वर्षा की गई. क्लब अध्यक्ष रोटे. सुनील बाफना ने बताया कि ड्रोन से बीजों की बारिश करना उनके अभियान में सबसे बड़ी चुनौती थी. साथ ही बीजों की जानवरों से कैसे सुरक्षा की जाए, इसके समाधान हेतु उन्होंने सभी बीजों पर मिट्टी की परत भी चढ़ाई है.

बीजों पर यह मिट्टी की परत बीजों की सुरक्षा करने के साथ-साथ इन्हें अंकुरित करने में भी मदद करेगी. इन बीजों की वृद्धि रेट 60 प्रतिशत है. इन बीजों में अमलताश, करंज, नीम एंव गुलमोहर के छायादार एवं लम्बे चलने वाले वृक्ष है. जिन्हें कम पानी एवं प्रतिकूल वातावरण में भी बढ़ सकते है. इस प्रोजेक्ट हेतू रोटे. सुभाष खण्डेलवाल ने बीज उपलब्ध करवाकर सहयोग किया. इस माह 1 लाख बीजों की बारिश मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिर्जव क्षेत्र में ड्रोन से करवाई जाएगी.

Intro:
ड्रॉन से की 5 हजार बीजों की वर्षा,जुलाई माह में होगी 1 लाख बीजो की बारिश
पर्यावरण एवं वन संरक्षण हेतु रोटरी क्लब कोटा की नई पहल

वन संरक्षण हेतू वृक्षा रोपण के लिए समर्पित रोटरी क्लब कोटा के हरित क्रान्ति कार्यक्रम के तहत आज रावतभाटा रोड पर मुकन्दरा के कई क्षेत्रों, जैसे बोराबास के आस पास के क्षेत्र में जहां नाम मात्र भी वृक्ष नहीं है, वहां ड्रॉन द्वारा बीजों की वर्षा की गई।
Body:मुकुन्दरा टाईगर रिर्जव के एडवाईजरी कमेटी के सदस्य एवं रोटे. निखलेश सेठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बारे में मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिर्जव के चीफ कंजरवेटिव ऑफिसर आनंद मोहन जी (आईएफएस) से वार्तालाप हुआ और आप इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकर बहुत उत्साहित हुए, और आशा की कि यदी यह प्रयास सफल होता है तो मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिर्जव के लिए एक माइलस्टॉन सिद्ध होगा । उन्होने बताया कि इस जंगल के लिए करंज, नीम, पीपल, देशी बबूल, व कई प्रकार के बीजो
क्लब अध्यक्ष रोटे. सुनील बाफना ने बताया कि ड्रॉन से बीजों की बारिश करने के हमारे अभियान में सबसे बडी चुनौती थी कि इन बीजों की जानवरो से कैसे सुरक्षा की जाए इसके समाधान हेतू हमने सभी बीजों पर मिट्टी की मोटी परत च-सजयाई है जिससे इनकी सुरक्षा व इनको अंकुरित होने में काफी मदद मिलेगी। इन बीजों की वृद्धि रेट 60 प्रतिशत है। इन बीजों में अमलताश, करंज, नीम, एंव गुलमोहर के छायादार एवं लम्बे चलने वाले वृक्ष है जिन्हे कम पानी एवं प्रतिकूल वातावरण में भी बढ़ सकते है।

Conclusion:इस प्रोजेक्ट हेतू रोटे.सुभाष खण्डेलवाल ने बीज उपलब्ध करवाकर सहयोग किया। 5000 बीजों की बौछार की गई है। और इस माह 1 लाख बीजो की बारिश मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिर्जव क्षेत्र में ड्रॉन से करवाई जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.