ETV Bharat / state

NEET UG 2023: स्टूडेंट्स ने एग्जाम सिटी की घोषणा की उठाई मांग, कहा- बनाना होगा ट्रैवल प्लान - Rajasthan hindi news

नीट यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को होना है. इसके आयोजन में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में अब छात्रों को अपना ट्रैवल प्लान भी बनाना होगा, क्योंकि लाखों छात्र वे होंगे, जिनको चाहा गया परीक्षा शहर आवंटित नहीं हो सकता है.

NEET UG 2023
NEET UG 2023
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:05 AM IST

कोटा. देश के सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सहपात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके आयोजन में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में अब छात्रों को अपना ट्रैवल प्लान भी बनाना होगा. क्योंकि लाखों छात्र वे होंगे, जिनको चाहा गया परीक्षा शहर आवंटित नहीं हो सकता है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी नकल रोकने के लिए किए गए उपाय के अनुसार नीट यूजी 2023 में पहले परीक्षा शहर की घोषणा करेगी. यह घोषणा एग्जाम सिटी इनफार्मेशन फिलिप के साथ होती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक्जाम के दो दिन पहले परीक्षा का केंद्र घोषित होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह मशक्कत बीते साल से ही शुरू की थी. जिसमें छात्र परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं होने के चलते किसी भी तरह की गड़बड़ी वह नहीं कर सकें. दूसरी तरफ, परीक्षा केंद्र के स्टाफ को भी यह जानकारी नहीं होती है कि कौन सा छात्र उनके यहां पेपर देने आएगा. ऐसे में नकल के पहले सेंटर संचालक भी छात्र से मिलकर कोई गड़बड़ी नहीं कर सकते हैं. छात्र और सेंटर संचालक को परीक्षा दिन के पहले 2 से 3 दिन का ही समय मिलता है. ऐसे में इतने कम समय में भी वह किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए प्रयास नहीं कर सकते हैं. क्योंकि एडमिट कार्ड 2 से 3 दिन पहले ही जारी होते हैं.

बता दें कि इस एक्जाम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष के बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और नर्सिंग के कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से लिए गए आवेदन में करीब 2163000 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें से करीब 95 फीसदी यानी 20 लाख 50 हजार स्टूडेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं.

पढ़ें : NEET UG 2023: स्टूडेंट्स कर रहे परीक्षा टालने की मांग, कल #PostponeNEETUG ट्रेंड करवाने का लक्ष्य

नहीं मिलता है चुने के पांच शहर से एग्जाम सिटी : छात्रों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदन पत्र में 5 शहरों को चुनने के लिए कहती है. ऐसे कई छात्र होते हैं, जिनको इन 5 शहरों के अलावा ही शहर आवंटित होता है. इस समय उन्हें वहां जाने में समस्या भी हो सकती है. साथ ही छात्रों को यह भी जानकारी नहीं होती के पांच चुने गए शहर में से कौन सा उन्हें आवंटित होता है. इसीलिए उन्हें आने जाने का टिकट और पूरा ट्रैवल प्लान बनाना होगा. कई छात्र ऐसे हैं, जिनके साथ उनके पेरेंट्स भी जाते हैं. ऐसे में छात्रों ने अब मांग उठा दी है कि जल्द से जल्द उनको परीक्षा शहर की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दे दे, ताकि उन्हें परीक्षा के पहले वहां पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

पढ़ें : NEET UG 2023 : NTA ने किया बड़ा बदलाव, लैंग्वेज के अनुसार अलग कलर में आएगा एग्जाम पेपर

20 लाख 50 हजार छात्र दे सकते हैं एग्जाम : नीट यूजी परीक्षा वन नेशन वन एग्जाम मोड पर आयोजित की जाती है. साथ ही पेन पेपर मोड पर अंग्रेजी और हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित होगी. इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी भाषा है. इसमें 3 घंटे 20 मिनट का परीक्षा समय छात्रों को मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट-यूजी का आयोजन देश और विदेश के 499 शहरों में करने वाली है. इनमें 485 भारतीय शहर है. जहां पर करीब 20 लाख के आसपास छात्र परीक्षा देंगे. जबकि 14 विदेशी शहरों में करीब 50 हजार के आसपास छात्र परीक्षा देंगे. विदेशी शहरों में कुवैत शहर, दुबई, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, अबू धाबी, बैंकॉक, कुआलालंपुर, लागोस, शाहजहां, सिंगापुर, मनामा, मस्कट और रियाद शामिल है.

कोटा. देश के सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सहपात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके आयोजन में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में अब छात्रों को अपना ट्रैवल प्लान भी बनाना होगा. क्योंकि लाखों छात्र वे होंगे, जिनको चाहा गया परीक्षा शहर आवंटित नहीं हो सकता है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी नकल रोकने के लिए किए गए उपाय के अनुसार नीट यूजी 2023 में पहले परीक्षा शहर की घोषणा करेगी. यह घोषणा एग्जाम सिटी इनफार्मेशन फिलिप के साथ होती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक्जाम के दो दिन पहले परीक्षा का केंद्र घोषित होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह मशक्कत बीते साल से ही शुरू की थी. जिसमें छात्र परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं होने के चलते किसी भी तरह की गड़बड़ी वह नहीं कर सकें. दूसरी तरफ, परीक्षा केंद्र के स्टाफ को भी यह जानकारी नहीं होती है कि कौन सा छात्र उनके यहां पेपर देने आएगा. ऐसे में नकल के पहले सेंटर संचालक भी छात्र से मिलकर कोई गड़बड़ी नहीं कर सकते हैं. छात्र और सेंटर संचालक को परीक्षा दिन के पहले 2 से 3 दिन का ही समय मिलता है. ऐसे में इतने कम समय में भी वह किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए प्रयास नहीं कर सकते हैं. क्योंकि एडमिट कार्ड 2 से 3 दिन पहले ही जारी होते हैं.

बता दें कि इस एक्जाम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष के बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और नर्सिंग के कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से लिए गए आवेदन में करीब 2163000 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें से करीब 95 फीसदी यानी 20 लाख 50 हजार स्टूडेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं.

पढ़ें : NEET UG 2023: स्टूडेंट्स कर रहे परीक्षा टालने की मांग, कल #PostponeNEETUG ट्रेंड करवाने का लक्ष्य

नहीं मिलता है चुने के पांच शहर से एग्जाम सिटी : छात्रों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदन पत्र में 5 शहरों को चुनने के लिए कहती है. ऐसे कई छात्र होते हैं, जिनको इन 5 शहरों के अलावा ही शहर आवंटित होता है. इस समय उन्हें वहां जाने में समस्या भी हो सकती है. साथ ही छात्रों को यह भी जानकारी नहीं होती के पांच चुने गए शहर में से कौन सा उन्हें आवंटित होता है. इसीलिए उन्हें आने जाने का टिकट और पूरा ट्रैवल प्लान बनाना होगा. कई छात्र ऐसे हैं, जिनके साथ उनके पेरेंट्स भी जाते हैं. ऐसे में छात्रों ने अब मांग उठा दी है कि जल्द से जल्द उनको परीक्षा शहर की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दे दे, ताकि उन्हें परीक्षा के पहले वहां पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

पढ़ें : NEET UG 2023 : NTA ने किया बड़ा बदलाव, लैंग्वेज के अनुसार अलग कलर में आएगा एग्जाम पेपर

20 लाख 50 हजार छात्र दे सकते हैं एग्जाम : नीट यूजी परीक्षा वन नेशन वन एग्जाम मोड पर आयोजित की जाती है. साथ ही पेन पेपर मोड पर अंग्रेजी और हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित होगी. इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी भाषा है. इसमें 3 घंटे 20 मिनट का परीक्षा समय छात्रों को मिलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट-यूजी का आयोजन देश और विदेश के 499 शहरों में करने वाली है. इनमें 485 भारतीय शहर है. जहां पर करीब 20 लाख के आसपास छात्र परीक्षा देंगे. जबकि 14 विदेशी शहरों में करीब 50 हजार के आसपास छात्र परीक्षा देंगे. विदेशी शहरों में कुवैत शहर, दुबई, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, अबू धाबी, बैंकॉक, कुआलालंपुर, लागोस, शाहजहां, सिंगापुर, मनामा, मस्कट और रियाद शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.