ETV Bharat / state

NEET UG 2022: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 1956 MBBS सीटें खाली, 11 नवंबर तक करें आवेदन

काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई (NEET UG 2022 Counselling) है. इसमें राउंड-2 के तहत आवंटन में 1956 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यह 11 नवंबर तक जारी रहेगी.

नीट यूजी 2022 काउंसलिंग
नीट यूजी 2022 काउंसलिंग
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:05 PM IST

कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर (NEET UG 2022 Counselling) दी गई है. इसमें राउंड-2 के तहत आवंटन में 1956 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. जिनमें सरकारी, प्राइवेट, मैनेजमेंट व एनआरआई सीट शामिल हैं. इन्हीं में राजस्थान के 20 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों व एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में 438 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें खाली हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 46 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ ही एसएमएस में 21, कोटा मेडिकल कॉलेज में 31 व झालावाड़ में 19 सरकारी सीट खाली हैं. जबकि कोटा में 6 और झालावाड़ में 10 एनआरआई एमबीबीएस सीटें भी खाली हैं. इस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, यह 11 नवंबर तक जारी रहेगी.

पढ़ें. NEET UG 2022: एक सरकारी मेडिकल सीट के लिए 45 स्टूडेंट्स के बीच होगा कंपटीशन

ऑफलाइन आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग-राउंड-2 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों (Vacant seats of MBBS in Rajasthan) को काउंसलिंग बोर्ड की वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा. एंट्री टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे. राउंड 2 में 'मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट' से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे. ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन, नॉन-अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा.

खाली एमबीबीएस सीटों की स्थिति :

  • गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों की 406 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की 32 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 476 मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें
  • एनआरआई 214 एमबीबीएस सीट
  • प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 828 सामान्य एमबीबीएस सीट

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

स्टेट काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल : (State Counselling Schedule in Rajasthan)

  • रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग व फीस डिपोजिशन 11 नवंबर तक
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 11 नवंबर को
  • ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिशन 14 से 19 नवंबर तक आरयूएचएएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज सुभाष नगर जयपुर
  • फिजिकल रिपोर्टिंग 15 से 21 नवंबर तक न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर

कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर (NEET UG 2022 Counselling) दी गई है. इसमें राउंड-2 के तहत आवंटन में 1956 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. जिनमें सरकारी, प्राइवेट, मैनेजमेंट व एनआरआई सीट शामिल हैं. इन्हीं में राजस्थान के 20 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों व एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में 438 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें खाली हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 46 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ ही एसएमएस में 21, कोटा मेडिकल कॉलेज में 31 व झालावाड़ में 19 सरकारी सीट खाली हैं. जबकि कोटा में 6 और झालावाड़ में 10 एनआरआई एमबीबीएस सीटें भी खाली हैं. इस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, यह 11 नवंबर तक जारी रहेगी.

पढ़ें. NEET UG 2022: एक सरकारी मेडिकल सीट के लिए 45 स्टूडेंट्स के बीच होगा कंपटीशन

ऑफलाइन आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग-राउंड-2 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों (Vacant seats of MBBS in Rajasthan) को काउंसलिंग बोर्ड की वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा. एंट्री टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे. राउंड 2 में 'मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट' से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे. ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन, नॉन-अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा.

खाली एमबीबीएस सीटों की स्थिति :

  • गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों की 406 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की 32 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें
  • गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 476 मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें
  • एनआरआई 214 एमबीबीएस सीट
  • प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की 828 सामान्य एमबीबीएस सीट

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

स्टेट काउंसलिंग के राउंड 2 का शेड्यूल : (State Counselling Schedule in Rajasthan)

  • रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग व फीस डिपोजिशन 11 नवंबर तक
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 11 नवंबर को
  • ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिशन 14 से 19 नवंबर तक आरयूएचएएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज सुभाष नगर जयपुर
  • फिजिकल रिपोर्टिंग 15 से 21 नवंबर तक न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.