ETV Bharat / state

कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा, 18 हजार छात्र हुए शामिल - कोटा में नीट की परीक्षा

रविवार को कोटा में देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2020 का आयोजन किया गया. जिले में 44 सेंटर्स पर करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी.

kota news  rajasthan news
कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:31 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट नीट 2020 रविवार को शांति से कोटा में संपन्न हो गई. जिले में 44 सेंटर्स पर करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी. वहीं, इस परीक्षा को लेकर सभी सेंटर्स पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा

बता दें कि, परीक्षा के दौरान दौरान सभी सेंटर्स पर केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइल का पालन किया गया. सेंटर्स पर छात्रों को मास्क और दस्ताने पहनकर की पेपर लिखने की इजाजत दी गई. वहीं, कोटा में कोचिंग करने वाले छात्र जो लॉकडाउन के बाद अपने गृह प्रदेश लौट गए थे, उन्होंने भी रविवार को वापस कोटा आकर इस परीक्षा को दिया. साथ ही प्रेदश के कई जिलों के विद्यार्थी भी इस पेपर को देने के लिए कोटा आए.

ये भी पढ़ेंः कोटा में कोविड-19 अस्पताल का हाल बेहाल...मरीज और परिजन दोनों परेशान

परीक्षा देकर सेंटर से वापस लौट रहे छात्रों ने बताया कि, एग्जाम काफी सीधा था और उनका पेपर भी अच्छा गया है. कुछ छात्रों ने बायोलॉजी को कठिन बताया, तो कुछ ने केमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों को कठिन बताया. इस दौरान अधिकांश छात्रों का कहना है था कि उन्होंने कोविड 19 की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए एग्जाम दिया है. हालांकि, कुछ छात्रों ने बताया कि, उन्हें पूरे एग्जाम के दौरान कोरोना को लेकर डर बना रहा. लेकिन अब एग्जाम का स्ट्रेस खत्म हो गया है.

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट नीट 2020 रविवार को शांति से कोटा में संपन्न हो गई. जिले में 44 सेंटर्स पर करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी. वहीं, इस परीक्षा को लेकर सभी सेंटर्स पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा

बता दें कि, परीक्षा के दौरान दौरान सभी सेंटर्स पर केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइल का पालन किया गया. सेंटर्स पर छात्रों को मास्क और दस्ताने पहनकर की पेपर लिखने की इजाजत दी गई. वहीं, कोटा में कोचिंग करने वाले छात्र जो लॉकडाउन के बाद अपने गृह प्रदेश लौट गए थे, उन्होंने भी रविवार को वापस कोटा आकर इस परीक्षा को दिया. साथ ही प्रेदश के कई जिलों के विद्यार्थी भी इस पेपर को देने के लिए कोटा आए.

ये भी पढ़ेंः कोटा में कोविड-19 अस्पताल का हाल बेहाल...मरीज और परिजन दोनों परेशान

परीक्षा देकर सेंटर से वापस लौट रहे छात्रों ने बताया कि, एग्जाम काफी सीधा था और उनका पेपर भी अच्छा गया है. कुछ छात्रों ने बायोलॉजी को कठिन बताया, तो कुछ ने केमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्नों को कठिन बताया. इस दौरान अधिकांश छात्रों का कहना है था कि उन्होंने कोविड 19 की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए एग्जाम दिया है. हालांकि, कुछ छात्रों ने बताया कि, उन्हें पूरे एग्जाम के दौरान कोरोना को लेकर डर बना रहा. लेकिन अब एग्जाम का स्ट्रेस खत्म हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.