कोटा. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की टैलेंट सर्च स्टेज 2 (National Talent Search Exam Stage 2) परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर घोषित की गई है. इस परीक्षा के लिए जयपुर व कोटा में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार NTSE परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने के इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्मेट में परीक्षा केंद्र परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 15 अक्टूबर तक ईमेल एड्रेस ntseexam.ncert@gov.in पर भेजे जा सकते हैं.
तय सीमा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र परिवर्तन के लिए कोई आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे. एनटीएसई स्टेज-1 का आयोजन राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर किया जाता है, जबकि एनटीएसई स्टेज-2 का आयोजन एनटीएसई स्टेज-1 से चयनित विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एनसीआरटी करती है.
राजस्थान में एनटीएसई स्टेज-1 का आयोजन 13 दिसंबर, 2020 को किया गया था. इसका परिणाम 17 जून, 2021 को घोषित किया गया. घोषित परिणाम के आधार पर आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली एनटीएसई स्टेज-2 टैलेंट सर्च परीक्षा के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 508 विद्यार्थियों को सफल पात्र घोषित किया गया है.