ETV Bharat / state

मदन दिलावर का गांधी परिवार सहित गहलोत पर तंज, कहा- महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को राजस्थान लाने की व्यवस्था करे सरकार

कोटा के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने गांधी परिवार समेत गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को बसें भेजकर वापस बुला लो, आखिरकार वहां भी तो आप ही की सरकार है. वहां बसें आप लोग क्यों नहीं भेज रहे हैं?

kota news, कोटा समाचार
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:00 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को बसों से अपने निवास पर पहुंचाने को लेकर हुई राजनीति ने रामगंजमड़ी विधायक ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. विधायक मदन दिलावर ने गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिए बसें भेजकर घर वापस लाने के लिए राजस्थान सरकार से कहा.

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार से पूछना चाहते हूं कि उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लाने के लिए आपने राजस्थान से बसें भेजी, मजदूरों की बहुत चिंता थी आप को. दिल्ली में फर्जी तरीके से बैठकर आपने मजदूरों से बातचीत की. साथ ही विधायक ने कहा कि मजदूरों को लाने के लिए राहुल गांधी बहुत उतावले थे. उन्होंने वेदना प्रकट की थी कि वे योगी आदित्यनाथ और मोदी जी के राज में मजदूरों की बहुत दुर्दशा हुई है.

विधायक दिलावर ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं कि आपने इस तरीके से नाटक किया. मैं पूछना चाहूंगा कि राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से कि मुंबई में लाखों मजदूर फंसे हुए हैं और भारत के रेलमंत्री कह रहे हैं जितनी चाहे उतनी रेलगाड़ी ले लो व्यवस्था करो, कितने मजदूरों को कब भेजना है, बताओ? टर्मिनल पर कल भी लाखों मजदूरों ने प्रदर्शन किया है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

पढ़ें- कोटाः मोबाइल चलाने को लेकर मां-बेटी में कहासुनी, बेटी ने कुंए में कूदकर दी जान

उन्होंने कहा कि आप मजदूरों को केंद्र सरकार की ट्रेन से भी नहीं लाना चाहते और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बसें भी नहीं भेजना चाहते वहां, तो आप लोग नाटक क्या कर रहे है? साथ ही कहा कि आप लोग मजदूरों के हितैषी नहीं, मजदूरों के दुश्मन हो, इतने दिनों तक इतने सालों तक आपने मजदूरों का शोषण किया. अगर आप में थोड़ी भी इंसानियत है तो आप 5 हजार बसें भेजो महाराष्ट्र और बुला लो ताकि सारे मजदूर अपने निवास स्थान पहुंच जाए. वहां पर मजदूर इधर-उधर भटकने को मजबूर है, उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है.

दिलावर ने कहा कि गहलोत साहब और खाचरियावास साहब आपको क्या हो गया है? पहले तो आप बहुत कुछ कह रहे थे, अब आप लोगों को क्या हो गया है. महाराष्ट्र में आपकी सरकार है, वहां बसें भेजकर सारे मजदूरों को बुला लो.

रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को बसों से अपने निवास पर पहुंचाने को लेकर हुई राजनीति ने रामगंजमड़ी विधायक ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. विधायक मदन दिलावर ने गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिए बसें भेजकर घर वापस लाने के लिए राजस्थान सरकार से कहा.

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार से पूछना चाहते हूं कि उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लाने के लिए आपने राजस्थान से बसें भेजी, मजदूरों की बहुत चिंता थी आप को. दिल्ली में फर्जी तरीके से बैठकर आपने मजदूरों से बातचीत की. साथ ही विधायक ने कहा कि मजदूरों को लाने के लिए राहुल गांधी बहुत उतावले थे. उन्होंने वेदना प्रकट की थी कि वे योगी आदित्यनाथ और मोदी जी के राज में मजदूरों की बहुत दुर्दशा हुई है.

विधायक दिलावर ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं कि आपने इस तरीके से नाटक किया. मैं पूछना चाहूंगा कि राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से कि मुंबई में लाखों मजदूर फंसे हुए हैं और भारत के रेलमंत्री कह रहे हैं जितनी चाहे उतनी रेलगाड़ी ले लो व्यवस्था करो, कितने मजदूरों को कब भेजना है, बताओ? टर्मिनल पर कल भी लाखों मजदूरों ने प्रदर्शन किया है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

पढ़ें- कोटाः मोबाइल चलाने को लेकर मां-बेटी में कहासुनी, बेटी ने कुंए में कूदकर दी जान

उन्होंने कहा कि आप मजदूरों को केंद्र सरकार की ट्रेन से भी नहीं लाना चाहते और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बसें भी नहीं भेजना चाहते वहां, तो आप लोग नाटक क्या कर रहे है? साथ ही कहा कि आप लोग मजदूरों के हितैषी नहीं, मजदूरों के दुश्मन हो, इतने दिनों तक इतने सालों तक आपने मजदूरों का शोषण किया. अगर आप में थोड़ी भी इंसानियत है तो आप 5 हजार बसें भेजो महाराष्ट्र और बुला लो ताकि सारे मजदूर अपने निवास स्थान पहुंच जाए. वहां पर मजदूर इधर-उधर भटकने को मजबूर है, उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है.

दिलावर ने कहा कि गहलोत साहब और खाचरियावास साहब आपको क्या हो गया है? पहले तो आप बहुत कुछ कह रहे थे, अब आप लोगों को क्या हो गया है. महाराष्ट्र में आपकी सरकार है, वहां बसें भेजकर सारे मजदूरों को बुला लो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.