रामगंजमंडी (कोटा). भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की ओर से लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी पीएम केयर्स फण्ड के जरिए केन्द्र सरकार की ओर से उठाई जाएगी. इससे देश के लाखों अनाथ बच्चों को राहत मिलेगी और उनका भविष्य संवरेगा.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना सबसे बड़ी चुनौती : डॉ. रघुनंदन मीणा
दिलावर ने बताया कि कोरोना संक्रमण का भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सामना कर रहा है. लेकिन, विपरीत परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री की ओर से ऐसे बच्चों को 18 वर्ष का होने पर 5 साल तक हर महीने आर्थिक मदद देना और 23 वर्ष के होने पर 10 लाख की एक मुश्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के साथ ही बच्चों की स्कूली शिक्षा आयुष्मान भारत योजना के तहत, 18 वर्ष की उम्र तक 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 18 साल के होने पर उच्च शिक्षा की अवधि के दौरान व्यक्तिगत जरूरतों के लिए मासिक वित्तीय सहायता या छात्रवृति उपलब्ध कराना जैसे निर्णय लिया है.
दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विनम्र आग्रह करते हुए मांग की है कि प्रदेश की सरकार भी अनाथ और बेसहारा बच्चो के लिए शीघ्र निर्णय कर आर्थिक सहायता मुहैया करवाए ताकि उनकी अच्छे से परवरिश हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे आशंका है कि सीएम गहलोत की इच्छाशक्ति नहीं है क्योकि प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना से हुई मौतों को भी वे छुपाने का काम कर रहे हैं.
मदन दिलावर ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मोड़क स्टेशन कस्बे के निवासी गुलाबचन्द्र वैष्णव के परिवार के 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, लेकिन चिकित्सालय की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में उन्हें कोरोना से मौत होना नहीं दर्शाया है. जबकि उन सभी की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब उस परिवार में एक महिला और चार छोटे-छोटे बच्चे ही जीवित बचे हैं, जिनका लालन-पालन भी मुश्किल हो गया है.
मोदी सरकार के 7 साल पूरे, रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 2 साल पूरा होने पर अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम के दौरान भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.
जयपुर के सभी वार्डों में कार्यक्रम आयोजित
जयपुर शहर में लगभग सभी वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए. जगह जगह पौधरोपण, राशन वितरण, गायों को चारा और चिकित्सकीय कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 987 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. साथ ही शहर में 10 हजार राशन किट, 35 हजार मास्क, और 10 हजार सैनिटाइजर वितरित किए गए.
भिवाड़ी में रक्तदान शिविर का समापन
रक्तदान सेवा समूह भिवाड़ी की ओर से आयोजित 2 दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रविवार को समापन हो गया. दो दिवसीय रक्तदान शिविर के दौरान भिवाड़ी के सभी युवाओं, महिलाओं एवं पुलिस प्रशासन की कार्मिकों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. बता दें, 2 दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान 242 यूनिट रक्तदान हुआ.