ETV Bharat / state

मारपीट के पुराने मामले में नोटिस के चलते विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल पहुंची थाने, लगाए ये आरोप - Chandrakanta Meghwal alleges political conspiracy against her

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के एक पुराने मामले में पुलिस के नोटिस के तहत विधायक चंद्रकांता मेघवाल थाने (MLA Chandrakanta Meghwal in Kota police station) पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक ने मामले की जांच पर सवाल उठाए और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया. इस मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है.

MLA Chandrakanta Meghwal in Kota police station for an old case
मारपीट के पुराने मामले में नोटिस के चलते विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल पहुंची थाने, लगाए ये आरोप
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 11:07 PM IST

इटावा (कोटा). महावीर नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के पुराने मामले में पुलिस के नोटिस मिलने व कोर्ट की ओर से 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद रविवार को भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल महावीर नगर थाने पहुंची. इस दौरान मेघवाल के बयान दर्ज किए गए. मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाने के आरोप (Chandrakanta Meghwal alleges political conspiracy against her) लगाए.

महावीर नगर थाने पहुंची विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मामला हमारी ही सरकार के दौरान हुआ. हमारी सरकार की ओर से ही कमी रही है. उस दौरान हम सरकार को अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए, जिसके चलते यह मामला सामने आया है. मेघवाल ने इस मामले को पूरी तरह से साजिश बताते हुए जांच पर सवाल उठाते कहा कि यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, जिसका शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर 13 जून तक रोक, अग्रिम जमानत पर दो दिन बाद होगी सुनवाई

इस दौरान विधायक के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे. 2017 के एक मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा की महावीर नगर थाना पुलिस ने दो नोटिस जारी किए थे. जिसके बाद विधायक मेघवाल ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इस मामले में विधायक को 13 जून तक अंतरिम जमानत मिल चुकी है. आपको बता दें कि इस मामले में सीआईडीसीबी से जांच करने के बाद जुर्म प्रमाणित माना गया है. इसके बाद मामला महावीर नगर थाने भेजा गया था. थाना पुलिस ने दो नोटिस जारी कर विधायक को तलब किया था. मेघवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी. इस मामले में सोमवार को फिर से कोर्ट में सुनवाई होनी है.

इटावा (कोटा). महावीर नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के पुराने मामले में पुलिस के नोटिस मिलने व कोर्ट की ओर से 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद रविवार को भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल महावीर नगर थाने पहुंची. इस दौरान मेघवाल के बयान दर्ज किए गए. मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाने के आरोप (Chandrakanta Meghwal alleges political conspiracy against her) लगाए.

महावीर नगर थाने पहुंची विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मामला हमारी ही सरकार के दौरान हुआ. हमारी सरकार की ओर से ही कमी रही है. उस दौरान हम सरकार को अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए, जिसके चलते यह मामला सामने आया है. मेघवाल ने इस मामले को पूरी तरह से साजिश बताते हुए जांच पर सवाल उठाते कहा कि यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, जिसका शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर 13 जून तक रोक, अग्रिम जमानत पर दो दिन बाद होगी सुनवाई

इस दौरान विधायक के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे. 2017 के एक मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा की महावीर नगर थाना पुलिस ने दो नोटिस जारी किए थे. जिसके बाद विधायक मेघवाल ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इस मामले में विधायक को 13 जून तक अंतरिम जमानत मिल चुकी है. आपको बता दें कि इस मामले में सीआईडीसीबी से जांच करने के बाद जुर्म प्रमाणित माना गया है. इसके बाद मामला महावीर नगर थाने भेजा गया था. थाना पुलिस ने दो नोटिस जारी कर विधायक को तलब किया था. मेघवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी. इस मामले में सोमवार को फिर से कोर्ट में सुनवाई होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.