ETV Bharat / state

विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री भाया पर साधा निशाना, कहा- मंत्री को उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए - भरत सिंह ने कहा मानहानि का केस दर्ज करें भाया

सांगोद विधायक भरत सिंह ने गहलोत सरकार के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने मंत्री पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Kota News, Rajasthan News
सांगोद विधायक भरत सिंह
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 7:39 PM IST

कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह बारां जिले के सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र को बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं. इस मुद्दे पर वे लगातार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर हमलावर होते हुए कई आरोप भी लगाए हैं. शनिवार को उन्होंने सोरसन अभ्यारण मामले में पत्रकार वार्ता करते हुए एक बार फिर मंत्री पर हमला बोला.

भरत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बेनामी रूप से जमीनें सोरसन के आसपास खरीदी गई हैं. जिनमें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके ही लोग काम कर रहे हैं. जब मीडिया ने कहा कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया कहते हैं कि उनकी तीन पीढ़ी खनन कार्य से नहीं जुड़ी हुई है. इस पर भरत सिंह ने कहा कि 'मैं झूठ बोल रहा हूं, तो खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया व अन्य लोग मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करें'. उन्होंने कहा कि ये बात मीडिया में बोल रहा हूं, मेरे ऊपर मानहानि का दावा क्यों नहीं कर रहे हैं?

बीपीएल के नाम आवंटित कर दी खान

भरत सिंह ने कहा कि खनन मंत्री भाया ने अपने पद का व्यापक दुरुपयोग किया है. अपने पार्टनर के नाम तीन खाने आवंटित करवाई है. जिनमें एक खान हीरालाल रैगर नाम के व्यक्ति के नाम आवंटित है, जो बीपीएल कार्डधारी है. वर्तमान में सांगोद नगर पालिका में भाजपा का पार्षद है. जिस व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड है.

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टैपिंग मामला : सीएम गहलोत के ओएसडी को नोटिस जारी कर सकती है दिल्ली पुलिस

भरत सिंह ने सवाल किया कि बीपीएल कार्डधारी लाखों रुपए की खान कैसे अपने नाम आवंटित करवा सकता है? मामले की जांच के लिए एसीबी के अधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा. भरत सिंह ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी खनन मंत्री के मित्र हैं. वन विभाग के अधिकारी अपनी ही संपत्ति का नुकसान करवा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों को सरकार वन संपदा बचाने के लिए वेतन देती है.

1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे भरत सिंह

विधायक भरत सिंह ने कहा कि वह 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा. जबकि ऐसा नहीं है, यह अपनी सरकार के समर्थन में ही प्रदर्शन होगा. कांग्रेस सरकार ने ही बजट में घोषणा की थी कि सोरसन अभ्यारण में गोडावण प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाए.

कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह बारां जिले के सोरसन में गोडावण प्रजनन केंद्र को बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं. इस मुद्दे पर वे लगातार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर हमलावर होते हुए कई आरोप भी लगाए हैं. शनिवार को उन्होंने सोरसन अभ्यारण मामले में पत्रकार वार्ता करते हुए एक बार फिर मंत्री पर हमला बोला.

भरत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बेनामी रूप से जमीनें सोरसन के आसपास खरीदी गई हैं. जिनमें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके ही लोग काम कर रहे हैं. जब मीडिया ने कहा कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया कहते हैं कि उनकी तीन पीढ़ी खनन कार्य से नहीं जुड़ी हुई है. इस पर भरत सिंह ने कहा कि 'मैं झूठ बोल रहा हूं, तो खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया व अन्य लोग मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करें'. उन्होंने कहा कि ये बात मीडिया में बोल रहा हूं, मेरे ऊपर मानहानि का दावा क्यों नहीं कर रहे हैं?

बीपीएल के नाम आवंटित कर दी खान

भरत सिंह ने कहा कि खनन मंत्री भाया ने अपने पद का व्यापक दुरुपयोग किया है. अपने पार्टनर के नाम तीन खाने आवंटित करवाई है. जिनमें एक खान हीरालाल रैगर नाम के व्यक्ति के नाम आवंटित है, जो बीपीएल कार्डधारी है. वर्तमान में सांगोद नगर पालिका में भाजपा का पार्षद है. जिस व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड है.

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टैपिंग मामला : सीएम गहलोत के ओएसडी को नोटिस जारी कर सकती है दिल्ली पुलिस

भरत सिंह ने सवाल किया कि बीपीएल कार्डधारी लाखों रुपए की खान कैसे अपने नाम आवंटित करवा सकता है? मामले की जांच के लिए एसीबी के अधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा. भरत सिंह ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी खनन मंत्री के मित्र हैं. वन विभाग के अधिकारी अपनी ही संपत्ति का नुकसान करवा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों को सरकार वन संपदा बचाने के लिए वेतन देती है.

1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे भरत सिंह

विधायक भरत सिंह ने कहा कि वह 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा. जबकि ऐसा नहीं है, यह अपनी सरकार के समर्थन में ही प्रदर्शन होगा. कांग्रेस सरकार ने ही बजट में घोषणा की थी कि सोरसन अभ्यारण में गोडावण प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाए.

Last Updated : Oct 23, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.