ETV Bharat / state

बूंदी में गाड़ी से ATM बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे के काटे तार

बूंदी में एटीएम लूट की घटना लूट हुई है. बदमाश एटीएम को गाड़ी से बांधकर उखाड़ ले गए. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार को काटे दिए थे.

atm loot in bundi
atm loot in bundi
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 12:37 PM IST

बूंदी. जिले के लाखेरी कस्बे में बीती रात एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदात सामने आई है, जिसमें करीब 13 लाख पांच सौ रुपए थे. आरोपियों ने रात 3 से 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते समय सिक्योरिटी का हूटर बज गया. जिसके बाद बदमाश एटीएम लेकर फरार हो गए. पुलिस को इसकी सूचना सुबह मिली. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया .

पुलिस के अनुसार, बॉटम लेवल सब्जी मंडी पर अज्ञात बदमाश एटीएम के नजदीक पहुंचे और उन्होंने एक गाड़ी से एटीएम को बांध लिया. इसके पहले उन्होंने एटीएम में लगे जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे उनके तार काट दिए या फिर स्प्रे छिड़क दिया था, जिससे कोई फुटेज कैद न हो, इसके बाद लुटेरों ने एटीएम को उखाड़ दिया और वाहन में डालकर ले गए. मौके पर लाखेरी थाने के साथ पुलिस उप अधीक्षक नीतिशा जाखड़ पर पहुंची. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल हो सकते हैं.

घंटों बाद इंद्रगढ़ के नजदीक मिला एटीएम : वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर करीब आसपास इंद्रगढ़ टोल नाके के नजदीक एटीएम बरामद हुआ. मेगा हाईवे से कुछ दूरी पर नीचे खाई में पड़ा हुआ मिला. जिसे भी क्रेन की मदद से पुलिस ने उठाया गया. हालांकि एटीएम से लुटेरों ने कैश निकाल लिया या उसमें ही पड़ा है इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं कह रही है. हालांकि जिस रुट पर यह एटीएम मिला है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बदमाश सवाई माधोपुर की तरफ भागे हैं. ये लुटेरे भी आगरा निवासी बताए जा रहे हैं.

लाखेरी एसएचओ मुकेश कुमार ने कहा कि घटना के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. बैंक प्रबंधन से बैंक के इंटरनल सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. यह फुटेज हैदराबाद से आएंगे, जिसके बाद सामने आ पाएगा कि एटीएम चेंबर में कितने लोग गए थे.

पढ़ें : Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

एसपी बोले जल्द पकड़ लेंगे : बूंदी के एसपी जय यादव ने कहा कि लाखेरी में हुई एटीएम लूट की वारदात में प्रारंभिक तौर पर कुछ इनपुट मिले हैं, ऐसे में संभावना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इसी तरह से हिंडोली में भी करीब 3 महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था. इसमें भी बदमाश कैंपर गाड़ी से बांधकर एसबीआई के एटीएम को उखाड़ ले गए थे. इसमें भी करीब 11 लाख रुपए थे.

बूंदी. जिले के लाखेरी कस्बे में बीती रात एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदात सामने आई है, जिसमें करीब 13 लाख पांच सौ रुपए थे. आरोपियों ने रात 3 से 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते समय सिक्योरिटी का हूटर बज गया. जिसके बाद बदमाश एटीएम लेकर फरार हो गए. पुलिस को इसकी सूचना सुबह मिली. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया .

पुलिस के अनुसार, बॉटम लेवल सब्जी मंडी पर अज्ञात बदमाश एटीएम के नजदीक पहुंचे और उन्होंने एक गाड़ी से एटीएम को बांध लिया. इसके पहले उन्होंने एटीएम में लगे जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे उनके तार काट दिए या फिर स्प्रे छिड़क दिया था, जिससे कोई फुटेज कैद न हो, इसके बाद लुटेरों ने एटीएम को उखाड़ दिया और वाहन में डालकर ले गए. मौके पर लाखेरी थाने के साथ पुलिस उप अधीक्षक नीतिशा जाखड़ पर पहुंची. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल हो सकते हैं.

घंटों बाद इंद्रगढ़ के नजदीक मिला एटीएम : वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर करीब आसपास इंद्रगढ़ टोल नाके के नजदीक एटीएम बरामद हुआ. मेगा हाईवे से कुछ दूरी पर नीचे खाई में पड़ा हुआ मिला. जिसे भी क्रेन की मदद से पुलिस ने उठाया गया. हालांकि एटीएम से लुटेरों ने कैश निकाल लिया या उसमें ही पड़ा है इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं कह रही है. हालांकि जिस रुट पर यह एटीएम मिला है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बदमाश सवाई माधोपुर की तरफ भागे हैं. ये लुटेरे भी आगरा निवासी बताए जा रहे हैं.

लाखेरी एसएचओ मुकेश कुमार ने कहा कि घटना के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. बैंक प्रबंधन से बैंक के इंटरनल सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. यह फुटेज हैदराबाद से आएंगे, जिसके बाद सामने आ पाएगा कि एटीएम चेंबर में कितने लोग गए थे.

पढ़ें : Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

एसपी बोले जल्द पकड़ लेंगे : बूंदी के एसपी जय यादव ने कहा कि लाखेरी में हुई एटीएम लूट की वारदात में प्रारंभिक तौर पर कुछ इनपुट मिले हैं, ऐसे में संभावना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इसी तरह से हिंडोली में भी करीब 3 महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था. इसमें भी बदमाश कैंपर गाड़ी से बांधकर एसबीआई के एटीएम को उखाड़ ले गए थे. इसमें भी करीब 11 लाख रुपए थे.

Last Updated : Apr 14, 2023, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.