ETV Bharat / state

कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धरीवाल ने ली बैठक - कोटा न्यूज

कोटा स्मार्ट सिटी कंपनी की बैठक बुधवार को टैगोर हॉल में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और कोटा स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष भवानी सिंह देथा की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में पूर्व में शामिल योजनाओं को हटाकर नई योजनाओं को मंजूरी दी गई.

मंत्री शांति धरीवाल ने ली बैठक
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:50 PM IST

कोटा. स्मार्ट सिटी की बैठक में पूर्व में शामिल कई योजनाओं को हटाकर नई योजना को मंजूरी दी गई. ऑक्सीजन पेयजल और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों पर मंत्री धारीवाल का जोर रहा. बैठक में करीब 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मूर्त रूप देने के बारे में चर्चा हुई.

मंत्री शांति धरीवाल ने ली बैठक

आईएल कॉलोनी की जगह पर आक्सीजोन विकसित करने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा शहर में चार जगह पार्किंग स्थल, 3 अंडरपास और 2 फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया. दो अंडरपास एरोड्राम सर्किल और एक अंडरपास अंटाघर चौराहा ओर गोबरिया बावड़ी सर्किल पर बनेगा.

यह भी पढ़ेंः कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद...NH-52 पर दरा नाले में उफान, सड़कें बनी दरिया

2 साल में पूरे होंगे कार्य
मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक कार्य की संबद्धता सुनिश्चित कर दो वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए विकास कार्यों की 2 माह में यानी अक्टूबर माह तक डीपीआर तैयार करवाने दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने का ओर दो साल कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया.

मवेशियों से निजात दिलाओं
मंत्री धारीवाल ने शहर में आवारा पशुओं को आमजन को हो रही परेशानियां और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम, यूआईटी को प्रभावी कार्यवाही करने अवैध रूप से जगह-जगह गायों को चारा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए.

कोटा. स्मार्ट सिटी की बैठक में पूर्व में शामिल कई योजनाओं को हटाकर नई योजना को मंजूरी दी गई. ऑक्सीजन पेयजल और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों पर मंत्री धारीवाल का जोर रहा. बैठक में करीब 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मूर्त रूप देने के बारे में चर्चा हुई.

मंत्री शांति धरीवाल ने ली बैठक

आईएल कॉलोनी की जगह पर आक्सीजोन विकसित करने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा शहर में चार जगह पार्किंग स्थल, 3 अंडरपास और 2 फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया. दो अंडरपास एरोड्राम सर्किल और एक अंडरपास अंटाघर चौराहा ओर गोबरिया बावड़ी सर्किल पर बनेगा.

यह भी पढ़ेंः कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद...NH-52 पर दरा नाले में उफान, सड़कें बनी दरिया

2 साल में पूरे होंगे कार्य
मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक कार्य की संबद्धता सुनिश्चित कर दो वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए विकास कार्यों की 2 माह में यानी अक्टूबर माह तक डीपीआर तैयार करवाने दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने का ओर दो साल कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया.

मवेशियों से निजात दिलाओं
मंत्री धारीवाल ने शहर में आवारा पशुओं को आमजन को हो रही परेशानियां और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम, यूआईटी को प्रभावी कार्यवाही करने अवैध रूप से जगह-जगह गायों को चारा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए.

Intro:स्मार्ट सिटी प्लान में आक्सीजोन, पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर।
700 करोड़ से ज्यादा के कार्यो पर हुई चर्चा।
कोटा स्मार्ट सिटी कंपनी कि बैठक बुधवार को टैगोर हॉल में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल व कोटा स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष भवानी सिंह
देथा की मौजूदगी में हुई इसमें पूर्व में शामिल कई योजनाओं को हटाकर नई योजनाओं को मंजूरी दी गई।Body:स्मार्ट सिटी की बैठक में पूर्व में शामिल कई योजनाओं को हटाकर नई योजना को मंजूरी दी गई आईएल में बनाए जा रहे हैं ऑक्सीजन पेयजल और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों पर मंत्री धारीवाल का जोर रहा बैठक में करीब 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मूर्त रूप देने के बारे में चर्चा हुई आईएल कॉलोनी की जगह पर आक्सीजोन विकसित करने के लिए 80 करोड रुपए खर्च का प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावा शहर में चार जगह पार्किंग स्थल,3अंडरपास,2 फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया।दो अंडरपास एरोड्राम सर्किल, एक अंडरपास अंटाघर चौराहा ओर गोबरिया बावड़ी सर्किल पर बनेगा।
2 साल में पूरे होंगे कार्य:
मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक कार्य की संबद्धता सुनिश्चित कर दो वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए विकास कार्यों की 2 माह में यानी अक्टूबर माह तक डीपीआर तैयार करवाने दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने का ओर दो साल कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया।Conclusion:मवेशियों से निजात दिलाओ:
मंत्री धारीवाल ने शहर में आवारा पशुओं को आमजन को हो रही परेशानियां एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम, यूआईटी को प्रभावी कार्यवाही करने अवैध रूप से जगह-जगह गायों को चारा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.