कोटा. जिले में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्लाज्मा थेरेपी बैंक का उद्घाटन किया. कलेक्ट्रेट परिसर के हाल में उद्घाटन समारोह के दौरान संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील सहित चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे. कोटा में अब तक 11 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.
पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के प्रयास से प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर निरंतर घट रही है. इलाज के लिए सुविधाओं में विस्तार हो रहा है. प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेजों में प्लाजमा थेरेपी से इलाज शुरू किया जा चुका है. आने वाले समय में लोग स्वप्रेरणा से प्लाजमा देने आगे आ सकें, इसके लिए भ्रांतियां दूर कर प्लाजमा डोनेशन के लिए प्रेरित करना होगा. इससे पहले उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की.
'रिकवरी दर बढ़ानी है, मृत्यु दर घटानी है'
उद्घाटन समारोह के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना मरीजों की रिकवरी दर को बढ़ाना और मृत्यु दर को घटाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए चिकित्सा सेवाओं में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा जिले में कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य करने में अच्छा कार्य किया गया है, इसे बरकरार रखना होगा. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके नागरिकों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई
'अन्य जिलों को भी भेज सकेंगे प्लाज्मा'
उद्घाटन समारोह के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि कोटा जिला रक्तदान में हमेशा अग्रणी रहता है. प्लाज्मा डोनेशन में भी अग्रणी रहेगा. अब तक 11 लोगों द्वारा प्लाजमा डोनेट किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अन्य जिलों को भी हम प्लाजमा दे सकेंगे.