ETV Bharat / state

कोटा: मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर दी जान

कोटा के इटावा में खेरूला गांव के पास कालीसिंध नदी में कूदकर एक विवाहिता ने अपनी 10 माह की मासूम के साथ आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति सही नहीं थी.

commits suicide jumping into river, मानसिक रूप से बीमार महिला ने की खुदकुशी
मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 1:54 PM IST

इटावा (कोटा). बूढ़ादित थाना क्षेत्र के खेरूला गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक विवाहिता ने अपनी 10 माह की मासूम के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर बूढ़ादित थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को नदी से बाहर निकलवाया और सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर की आत्महत्या

मृतका की पहचान खेरूला गांव निवासी पदमा मीणा (30) पत्नी कैलाश मीणा के रूप में हुई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. मृतका पदमा मूल रूप से बिलासपुर की निवासी थी, जिसने खेरूला में विवाह किया था और यहां अपने परिवार के साथ जीवन-यापन कर रही थी.

यह भी पढ़ें- कोटाः चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

परिजनों के अनुसार मृतका की मानसिक हालत सही नहीं थी. जिसके चलते उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं बूढ़ादित थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इटावा (कोटा). बूढ़ादित थाना क्षेत्र के खेरूला गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक विवाहिता ने अपनी 10 माह की मासूम के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर बूढ़ादित थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को नदी से बाहर निकलवाया और सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर की आत्महत्या

मृतका की पहचान खेरूला गांव निवासी पदमा मीणा (30) पत्नी कैलाश मीणा के रूप में हुई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. मृतका पदमा मूल रूप से बिलासपुर की निवासी थी, जिसने खेरूला में विवाह किया था और यहां अपने परिवार के साथ जीवन-यापन कर रही थी.

यह भी पढ़ें- कोटाः चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

परिजनों के अनुसार मृतका की मानसिक हालत सही नहीं थी. जिसके चलते उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं बूढ़ादित थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:कालीसिंध नदी में तैरती मिली माँ बेटी की लाश
सूचना पर बूढादित थाना पुलिस पहुंची मोके पर
मृतका पदमा मीणा व 10माह की मासूम का शव रखवाया सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में
मृतका पदमा मूलतः बिलासपुर की थी निवासी
खेरूला में रहकर कर रही थी जीवनयापन
मानसिक रूप से बीमार थी मृतका पदमा
बूढादित थाना पुलिस जुटी है मामले की जांच मेंBody:कोटा जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के खेरूला गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक विवाहिता ने अपनी 10माह की मासूम के साथ छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली घटना की सूचना पर बूढादित थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मोके पर पहुंचे और मृतका के शव को नदी से बाहर निकलवाकर सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहाँ मृतका की पहचान खेरूला गांव निवासी पदमा मीणा( 30) पत्नी कैलाश मीणा के रूप में हुई जिसके बाद मृतका के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मृतका पदमा मूलतः बिलासपुर की निवासी थी जिसने खेरूला में विवाह किया था और यहां अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रही थी परिजनों के अनुसार मृतका की मानसिक हालत सही नही थी जिसके चलते उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी बूढादित थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैConclusion:बाइट 01कैलाश मीणा मृतका का पति खेरूला निवासी
बाइट 02 अमरनाथ जोगी एसएचओ थाना बूढादित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.