सांगोद (कोटा). सांगोद में भी चिकित्सा विभाग द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों कि लगातार जांच की जा रही है, शुक्रवार को भी सांगोद चिकित्सालय की टीम द्वारा बाहर से आए व्यापारियों की जांच की गई. इस जांच में सभी व्यापारी कोरोना नेगेटिव पाए गए.
सांगोद चिकित्सा प्रभारी डॉ.रामचंद्र पारेता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. जो मामला सामने आया है उसमें बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चिकित्सा विभाग द्वारा जांच की गई. जिसमें सभी लोगों की कोरोना जांच नेगेटिव आई है.
उन्होंने ने बताया कि कही से भी अगर थोड़ा सा भी इनपुट चिकित्सा विभाग को मिलता है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है. साथ बताया कि आशा सहयोगिनी और एनएम मिलकर प्रतिदिन 10 घरों तक पहुंच कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और यह पूरी जानकारी चिकित्सा अधिकारी को दी जा रही है.