इटावा. (कोटा). कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के करवाड़ गांव में 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों में जमकर तू-तू मैं मैं हुई. महिला की मौत की सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डीएसपी शुभकरण खींची और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पढ़ें- कोटा: एक सप्ताह से था लापता...मिला भी तो इस हाल में
इसके बाद पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष के लोगों को भी इटावा बुला लिया. जहां पहुंचने के बाद पीहर पक्ष के लोगों हंगामा खड़ा कर दिया. इटावा एसएचओ मुकेश मीणा और पुलिस कर्मियों के समझाने पर वे लोग शांत हुए.
इसके बाद महिला के पीहर पक्ष के सदस्यों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के अनुसार मृतका के भाई भवानी शंकर ने बहन की हत्या का शक अपने जीजा मुकेश पर जताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है.