ETV Bharat / state

Accident at Chambal Heritage River Front : रामपुरा शमशान घाट गया व्यक्ति 20 फीट ऊंचाई से गिरा, हालत गंभीर - Rajasthan Hindi news

नगर विकास न्यास की लापरवाही एक व्यक्ति की जान पर बन आई है. रामपुरा शमशान के पीछे रिवर फ्रंट के हिस्से में रेलिंग नहीं लगाने के चलते एक व्यक्ति 20 फीट की ऊंचाई से ही नीचे गिर गया. फिलहाल उसला इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Man Falls off From Chambal Heritage River Front
Man Falls off From Chambal Heritage River Front
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 10:32 PM IST

कोटा. चंबल नदी पर हेरिटेज रिवर फ्रंट का निर्माण नगर विकास न्यास ने 1400 करोड़ से करवाया है. इसका उद्घाटन 12 सितंबर को होना है, जिसकी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. इससे पहले नगर विकास न्यास की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया. रामपुरा शमशान के पीछे रिवर फ्रंट के हिस्से में रेलिंग नहीं लगाने के चलते एक व्यक्ति 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट है और बेहोशी की हालत में उसे एमबीएस अस्पताल के न्यूरो आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

रामपुरा कोतवाली के थानाधिकारी हंसराज मीणा का कहना है कि शमशान के पीछे ओगड़ की बगीची के नजदीक ये हादसा हुआ है. वल्लभबाड़ी राजीव गांधी कच्ची बस्ती निवासी तुलसीराम बैरवा रिवर फ्रंट देखने के लिए गया था. उसे ठीक से दिखाई नहीं देता था, इस कारण वो ऊंचाई से नीचे गिर गया. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें. राजस्थान : जोधपुर के घनश्याम मंदिर में बड़ा हादसा, दही हांडी फोड़ने के दौरान गिरा भारी भरकम ट्रस

रामपुरा शमशान घाट गया था भाई : तुलसीराम बैरवा के भाई सतीश का कहना है कि तुलसीराम बैरवा अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार के लिए रामपुरा शमशान घाट गया था. इस श्मशान घाट के पिछले हिस्से में ही रिवरफ्रंट का निर्माण करवाया गया है. वो रिवर फ्रंट के निर्माण को देख रहे थे, इस दौरान वह नीचे गिर गए. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. साथ ही छाती की पसलियां भी टूट गईं और पैर में भी फैक्चर हुआ है. जैसे तैसे उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. सतीश का कहना है कि करोड़ों के रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया है, लेकिन पीछे की तरफ रेलिंग लगी होती है तो यह हादसा नहीं होता.

सतीश ने बताया कि इन्फेक्शन से तुलसीराम की एक आंख की रोशनी चली गई थी. दूसरी आंख से भी उन्हें कम दिखता था. वह सब्जी मंडी में हम्माली करके अपने परिवार का पालन करता है. उनकी पत्नी सरोज आसपास के घरों में झाड़ू पोछा करती है. उसके तीन बच्चे सनी, अजय और लखन भी छोटा-मोटा रोजगार करते हैं.

कोटा. चंबल नदी पर हेरिटेज रिवर फ्रंट का निर्माण नगर विकास न्यास ने 1400 करोड़ से करवाया है. इसका उद्घाटन 12 सितंबर को होना है, जिसकी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. इससे पहले नगर विकास न्यास की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया. रामपुरा शमशान के पीछे रिवर फ्रंट के हिस्से में रेलिंग नहीं लगाने के चलते एक व्यक्ति 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट है और बेहोशी की हालत में उसे एमबीएस अस्पताल के न्यूरो आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

रामपुरा कोतवाली के थानाधिकारी हंसराज मीणा का कहना है कि शमशान के पीछे ओगड़ की बगीची के नजदीक ये हादसा हुआ है. वल्लभबाड़ी राजीव गांधी कच्ची बस्ती निवासी तुलसीराम बैरवा रिवर फ्रंट देखने के लिए गया था. उसे ठीक से दिखाई नहीं देता था, इस कारण वो ऊंचाई से नीचे गिर गया. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ें. राजस्थान : जोधपुर के घनश्याम मंदिर में बड़ा हादसा, दही हांडी फोड़ने के दौरान गिरा भारी भरकम ट्रस

रामपुरा शमशान घाट गया था भाई : तुलसीराम बैरवा के भाई सतीश का कहना है कि तुलसीराम बैरवा अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार के लिए रामपुरा शमशान घाट गया था. इस श्मशान घाट के पिछले हिस्से में ही रिवरफ्रंट का निर्माण करवाया गया है. वो रिवर फ्रंट के निर्माण को देख रहे थे, इस दौरान वह नीचे गिर गए. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. साथ ही छाती की पसलियां भी टूट गईं और पैर में भी फैक्चर हुआ है. जैसे तैसे उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. सतीश का कहना है कि करोड़ों के रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया है, लेकिन पीछे की तरफ रेलिंग लगी होती है तो यह हादसा नहीं होता.

सतीश ने बताया कि इन्फेक्शन से तुलसीराम की एक आंख की रोशनी चली गई थी. दूसरी आंख से भी उन्हें कम दिखता था. वह सब्जी मंडी में हम्माली करके अपने परिवार का पालन करता है. उनकी पत्नी सरोज आसपास के घरों में झाड़ू पोछा करती है. उसके तीन बच्चे सनी, अजय और लखन भी छोटा-मोटा रोजगार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.