सांगोद(कोटा). जिले के राखसांगोद उपखण्ड क्षेत्र के राजगढ़ गांव के एक खेत में अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग करीब 28 बीघा फसल में फेल गई ओर पास ही बनी एक झोपड़ी तक जा पहुंची. गांव के एक किसान का करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया ओर कृषि संसाधन भी जलकर राख हो गए.
राजगढ़ के उप सरपंच चौथमल सेन ने बताया कि राजगढ़ में नहर के समीप करीब 28 बीघा गेहूं की फसल के अवशेषों में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटे इतनी भयानक थी कि दूर दूर से खेतों में नजर आने लगी. आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज हवा के साथ पास ही राजगढ़ निवासी प्रेम चन्द सुमन के खेत पर बनी झोपड़ी तक जा पहुंची जिससे झोंपड़ी में रखी करीब 4 लाख रुपये कीमत की लहसुन की फसल, खाद के कट्टे, मैथी दानाऔर कृषि का सामान जल गया.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किये गंगाबाई मंदिर के दर्शन...कहा-राजस्थान से पुराना रिश्ता
सेन ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि दमकल के आने से पहले ही सब जल गया था. करीब एक घण्टे बाद सांगोद से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि दमकल के आने से आग और घरों तक नहीं पहुंच पाई और काबू पा लिया गया.