कोटा. शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रविवार को एरोड्रम सर्किल स्थित श्री करनी नगर विकास समिति श्रद्धा परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सहचरी सेरिब्रल पाल्सी केंद्र का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, पूर्व महापौर सुमन श्रंगी, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, कांग्रेस के पीसीसी सचिव पंकज मेहता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. इस प्रकार के कार्यों से ऐसे बच्चे जो समाज से अलग-थलग नजर आते हैं उन्हें अच्छी परवरिश और शिक्षा देकर समाज से जोड़ने का कार्य किया जा सकता है. इसके लिए संस्था का प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगा.
पढ़ें- जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम
संस्था के प्रधान प्रसन्ना भंडारी ने कहा कि सहचरी सेरिब्रल पाल्सी केंद्र में ऐसे बच्चों की सेवा की जाएगी. जिनका शारीरिक और मानसिक विकास कमजोर होता है. इन बच्चों के लिए यहां फिजियोथेरेपी, दैनिक कार्य करने की ट्रेनिंग, स्पीच थेरेपी और स्पेशल शिक्षा दी जाएगी. जिसके लिए बच्चों के परिजन अपने बच्चों को केंद्र पर सुबह छोड़कर जाएंगे यहां पर सुबह से लेकर शाम तक बच्चों की परवरिश की जाएगी. इसके बाद शाम को परिजन अपने बच्चों को केंद्र से ले जाएंगे. जिससे उम्र के साथ इन बच्चों का मानसिक विकास हो सके और यह बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. कार्यक्रम के दौरान लोकसभा स्पीकर ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से मुलाकात की. उनसे हाथ मिलाया और अपनी गोद में लेकर बच्चों के परिजनों से उनके बारे में जानकारी ली.