कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक आयुष चिकित्सक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. चिकित्सक बीते लंबे समय से एकांकी जीवन व्यतीत कर रही थी. वह अपने परिवार से अलग रहती थी. साथ ही उनकी ड्यूटी भी बूंदी जिले में थी. ऐसे में नौकरी करके आने के बाद वह अपने घर उज्जवल विहार में ही निवास कर रही थी.
घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को मिली, तो उन्होंने तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. यहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. हालांकि आत्महत्या के क्या कारण रहे इस संबंध में अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
बोरखेड़ा थाने के एएसआई उदय सिंह ने बताया कि मृतका डॉ. डॉली सुमन आयुष चिकित्सक थीं और बूंदी जिले के बरूंधन में तैनात थीं. वह बारां रोड स्थित उज्जवल विहार में लंबे समय से निवास कर रही थीं. डॉली सुमन की 2018 में शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरुण से हुई थी, लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरुण ने डॉली को नौकरी छोड़कर अपने साथ रहने को कहा था. डॉली सुमन ने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ही दोनों में अनबन हो गई और मामला तलाक तक पहुंच गया. जिसके बाद साल 2022 नवंबर में दोनों का तलाक हो गया.
पढ़ें : Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी
डॉली सुमन अपने पीहर पक्ष के लोगों से भी अलग रहती थी, उनके पीहर पक्ष के लोग महावीर नगर और रेतवाली में रहते हैं. रविवार रात को एक पड़ोस में रहने वाली महिला उनके घर पर गई थी. घर का दरवाजा खुला हुआ था. इस दौरान डॉली सुमन को उन्होंने आत्महत्या करने की हालात में देखा. इसके बाद अन्य पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें पास के दो निजी अस्पताल लेकर गए. जहां से एमबीएस ले जाने के लिए कहा गया. एमबीएस में जाते ही डॉली सुमन को मृत घोषित कर दिया गया.